Advertisment

Onion Price: हमें सस्ती नहीं मिल रही प्याज, इधर लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान; सरकार के इस दांव से बदलेंगे हाल?

author-image
Rahul Sharma
Onion Price: हमें सस्ती नहीं मिल रही प्याज, इधर लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान; सरकार के इस दांव से बदलेंगे हाल?

   हाइलाइट्स

  • पहले 31 मार्च तक प्याज के एक्सपोर्ट पर लगा था प्रतिबंध
  • 22 मार्च को प्याज पर प्रतिबंध अनिश्चितकाल के लिए बढ़ाया
  • एक सप्ताह में 1500 रुपये क्विंटल तक गिरे प्याज के दाम
Advertisment

Onion Price: मध्य प्रदेश में बीते 10 दिनों में प्याज के रेट थोक बाजार में गिर गए हैं। बावजूद इसके यह हमें मार्केट में 20 से 30 रुपये किलो तक मिल रही है।

किसान को हो रहे नुकसान को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा दांव खेला है। इससे किसानों के हालात बदलने की उम्मीद है।

   एक्सपोर्ट पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध का असर

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशक (DGFT) प्याज के निर्यात से जुड़ा एक आदेश 22 मार्च को देर रात निकाला।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1773321480589230164

आदेश के अनुसार प्याज के निर्यात (Onion Export) पर रोक का जो आदेश 31 मार्च 2024 तक प्रभावी था, उसे अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

इस अनिश्चितकालीन प्रतिबंध का असर ये हुआ कि थोक बाजार में प्याज के दाम धड़ाम (Onion Price) से गिर गए।

   3 महीने में आधे भी नहीं रहे रेट

दिसंबर तक किसानों को मंडी में प्याज के रेट 4500 रुपये क्विंटल तक मिले। 8 दिसंबर को 31 मार्च तक एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाने का आदेश आता है।

Advertisment

Onion-Price-in-MP

जिसके बाद थोक बाजार में प्याज के दाम गिरने (Onion Price) का सिलसिला शुरु हो जाता है।

दस दिन पहले तक मंडियों में दो हजार से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक रेट मिले, लेकिन जैसे ही प्रतिबंध अनिश्चितकालीन के लिए लगाया गया मंडी में रेट गिरकर 600 से 1 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक आ गए।

   एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी के ये हैं हाल

Onion-Price-Nilesh-Desai

एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक जिले के लासलगांव में मौजूद है। बंसल न्यूज डिजिटल ने यहां के थोक व्यापारी से बात की।

Advertisment

व्यापारियों ने बताया कि एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगने से कुछ दिनों में ही प्याज के रेट 2200 से गिरकर 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गए हैं। अभी 100 से 200 रुपये के बीच दाम और गिर (Onion Price) सकते हैं।

   लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान

onion-cost-table

6 से 10 रुपये किलो (Onion Price) तक प्याज के दाम होने से किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। एक बीघा जमीन पर प्याज का उत्पादन 65 क्विंटल के आसपास है।

ऐसे में उसे अब इस प्याज की कीमत 39 हजार से 65 हजार रुपये तक मिलेगी। जबकि इसकी एक बीघा में लागत ही 40 से 45 हजार रुपये तक है।

Advertisment

   क्यों लगाया जाता है प्रतिबंध

पूरा खेल डिमांड और सप्लाई को कंट्रोल करने से जुड़ा है। प्याज जब एक्सपोर्ट होता है तो एक निश्चित समय में देश में प्याज की किल्लत हो जाती है।

[caption id="attachment_316356" align="alignnone" width="455"]onion-export-01-scaled तीन साल में इतना हुआ प्याज एक्सपोर्ट। सोर्स- DGCIS[/caption]

यही कारण है कि पूर्व के साल में 200 रुपये प्रति किलो (Onion Price) तक मार्केट में प्याज बिकी। यह स्थिति दोबारा न आए इसलिए सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाकर रखा है।

Advertisment

ताकि देश में प्याज की किल्लत न हो और एक आम आदमी को वाजिब दामों में ये मिल सके।

   अभी ही दाम गिरने की ये वजह

[caption id="attachment_316357" align="alignnone" width="618"]onion-export-02 तीन साल में इतना हुआ प्याज एक्सपोर्ट। सोर्स- DGCIS[/caption]

मार्केट में प्याज का बफर स्टॉक पहले से मौजूद है। वहीं प्याज की नई खेप भी मार्केट में आने लगी है। एक्सपोर्ट पर रोक के कारण डिमांड में कोई इजाफा नहीं हुआ।

इधर प्याज की सप्लाई तेजी से बढ़ गई। अब ऐसे में तेजी से दाम गिरना (Onion Price) तो वाजिब है, लेकिन सवाल ये है कि यदि प्याज इतना सस्ता है तो हमें यह अब भी महंगा क्यों मिल रहा है?

   इसलिए हमारी थाली का प्याज महंगा

किसान को प्याज के दाम 6 से 10 रुपये किलो तक मिल रहे हैं। जबकि यही प्याज बाजार में 20 से 30 रुपये किलो (Onion Price) तक हमें मिल रहा है।

MP-Onion-Price

हमारी थाली में महंगा प्याज पहुंचने की मुख्य वजह है किसान और सब्जी विक्रेता के बीच के दलाल। किसान और विक्रेता के बीच दो दलाल का कमीशन ही 10 रुपये के आसपास है।

इसके बाद विक्रेता इसमें अपना प्रॉफिट जोड़कर हमें बेचता है। यही कारण है कि प्याज सस्ती होने के बाद भी हमें महंगी मिल रही है।

संबंधित खबर: MP में पहली बार 3500 Cooperative Society आई RTI Act के दायरे में, जानें कैसे खाद-बीज और उपार्जन Scam पर लगेगा अंकुश

   सरकार किसानों से खरीदेगी प्याज

publive-image

प्याज के कम दामों की समस्या से जूझ रहे किसानों को सरकार ने राहत दी है। सरकार जल्द ही किसानों से प्याज की खरीदी शुरु करने वाली है। एक दो दिन में इसके तारीख की घोषणा हो जाएगी।

वहीं पूर्व की तरह मैत्री देश भूटान, बहरीन, मॉरीशस, बांग्लादेश और संयुक्त अरब अमीरात को प्याज के निर्यात की अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें: Bhopal हबीबगंज नाका पर मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग का काम आगे बढ़ा, और 31 दिन बदला रहेगा Traffic, इस रूट से बचें

   सरकार की इस नीति से किसे क्या फायदा

Onion-Price-MP

सरकारी खरीद से निश्चित तौर पर किसानों को राहत मिलेगी। उन्हें 25 रुपये किलो (Onion Price) तक प्याज के दाम मिल सकते हैं।

हालांकि आम आदमी के लिए राहत की बात यही होगी कि उसके लिए प्याज के दाम कम नहीं होंगे तो बढ़ेंगे भी नहीं। यानी हमें प्याज 20 से 30 रुपये किलो तक मिलती रहेगी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें