Advertisment

CG News:त्योहारी सीजन में बढ़ी प्याज की कीमत, राजधानी में बिक रही 60 रुपए प्रति किलो

रायपुर। त्योहारी सीजन में प्लाज के दाम बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में जो प्याज एक हफ्ते पहले 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

author-image
Agnesh Parashar
CG News:त्योहारी सीजन में बढ़ी प्याज की कीमत, राजधानी में बिक रही 60 रुपए प्रति किलो

रायपुर। त्योहारी सीजन में प्लाज के दाम बढ़ रहे हैं। राजधानी रायपुर में जो प्याज एक हफ्ते पहले 35 रुपए प्रति किलो बिक रहा था।

Advertisment

अब उसके दाम 60 रुपए पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक बढ़े प्याज के दामों पर उनका घरेलू बजट बिगड़ रहा है।

इस वजह से बढ़े रेट

प्लाज का करोबार करने वाले व्यापारियों  का कहना है कि प्लाज की आवक राज्य में कम हो रही है। इसी के चलते रेट बढ़ गए हैं।

अगर हाल इसी तरह रहा तो आगे और भी रेट बढ़ेंगे। कई व्यापारियों का कहना है कि जहां से प्लाज की आवक हो रही है वहीं पर इसके दाम बढ़ गए हैं। जिससे कीमतें बढ़ी हैं।

Advertisment

बारिश के चलते प्याज की फसलें खराब

बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के चलते प्याज की फसल भी खराब हुई है।

इसके साथ ही अब इसकी आवक कमजोर हो गई है। इसका असर ही कीमतों में देखने को मिल रहा है।

जमाखोरी से भा बढ़ रही कीमत

वहीं इस मामले पर प्याज के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि त्योहारी सीजन प्याज की मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही कई व्यापारी तो प्याज का स्टॉक भी जमा कर रहे हैं। जिससे इसकी कीमतों में उछाल है। वहीं आलू की कीमतों में अब बदलाव नहीं हुआ पहले की तरह आलू 25 रुपए किलो ही बिक रहा है।

Advertisment

आधी हुई प्याज की आवक

बीते सप्ताह तक रोजाना प्याज की 30 से 35 गाड़ियां आ रही थी, जो वर्तमान में 15 से 18 गाड़ियां हो गई है।

कारोबारियों का कहना है कि एक ओर आवक आधी हो गई है। वहीं प्याज की की मांग में जबरदस्त तेजी आ गई है।

इसे देखते हुए आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती है।

थोक सब्जी व्यवसायी संघ अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, प्याज की आवक काफी कमजोर हो गई है और आने वाले दिनों में इसका असर कीमतों में और देखने को मिल सकती है।

Advertisment

प्याज की कीमतें और बढ़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

Karwa Chauth 2023: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? तो नोट कर लें पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट, रह न जाए अधूरा

Aaj ka Rashifal: इस राशि के बिजनेसमैन जातकों को प्रोजेक्ट्स के नए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग हैं, जानें अपना राशिफल

Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध का आक्रोश, जंग में हमास के 5 सीनियर कमांडर हुए ढेर

Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण कल, ऐसे करना होगा शरद पूर्णिमा का व्रत, इतने बजे से लगेगा सूतक काल

Minister Jyotipriya Malik: धन शोधन मामले में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर प्याज की कीमत, रायपुर मार्केट, Raipur News, Chhattisgarh News, Raipur Onion Price, Raipur Market, Onion rates increased , प्याज के रेट बढ़े

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Onion rates increased Raipur Market Raipur Onion Price प्याज के रेट बढ़े रायपुर प्याज की कीमत रायपुर मार्केट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें