Advertisment

OnePlus अब लाइफटाइम फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले, जानिए किसे मिलेगा लाभ

नप्लस भारत में यूजर्स के लिए लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी की पेशकश की है, अब लाइफटाइम फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले।

author-image
Bansal news
OnePlus अब लाइफटाइम फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की डिस्प्ले, जानिए किसे मिलेगा लाभ

OnePlus SmartPhone: वनप्लस भारत में यूजर्स के लिए लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी की पेशकश की है। जो यूजर्स वनप्लस फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत का सामना कर रहे हैं,उन्हें वनप्लस के इस फैसले के बाद राहत मिलेगी। कई वनप्लस यूजर्स ने AMOLED डिस्पले वाले अपने पुराने वनप्लस फोन में एक ग्रीन लाइन की जानकारी दी है।  जिसके चलते कंपनी यह कदम उठाने के लिए मजबूर हुई।

Advertisment

OnePlus ने किया फैसला

डिस्प्ले की दिक्कत कई स्मार्टफोन में नजर आ रही है। लेकिन वनप्लस ने डिस्प्ले वारंटी की पेश की है। वनप्लस ने OnePlus 8 Pro, OnePlus 8T, OnePlus 9 और OnePlus 9R यूजर्स के लिए लाइफटाइम फ्री में स्क्रीन रिपेयरिंग की घोषणा की है। जो यूजर्स अपने OnePlus 8 और OnePlus 9 सीरीज फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो उन्हें इस वारंटी के तहत फ्री में स्क्रीन रिपेयरिंग मिलेगी।

एंड्रॉइड अथॉरिटी ने स्टेटमेंट जारी किया

एंड्रॉइड अथॉरिटी ने यूजर्स के लिए लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी पर वनप्लस के आधिकारिक स्टेटमेंट को साझा कर कहा कि- “हमें पता चला है कि इस दिक्कत के चलते यूजर्स को काफी परेशानी हुई है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं।

अपनी प्रतिबद्धता के साथ हम यूजर्स को स्मार्टफोन को ठीक करवाने के लिए नजदीकी वनप्लस सर्विस सेंटर पर जाने की सलाह देते हैं और हम स्थिति से प्रभावित सभी स्मार्टफोन में फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रदान करेंगे। साथ ही OnePlus 8 और OnePlus 9 सीरीज स्मार्टफोन के लिए हम एक वाउचर भी दे रहे हैं।

Advertisment

जो यूजर्स को नए वनप्लस स्मार्टफोन में अपग्रेड करने के लिए फोन की कीमत की सही वैल्यू प्रदान करेगा। आपकी समझ और सहयोग के लिए धन्यवाद।"

4,500 रुपये का मिलेगा डिस्काउंट

इस फैसले से यूजर्स नए वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने पर अपने खराब स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें वनप्लस इंडिया वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करनी होगी। जो लोग भारत- एक्सक्लूसिव OnePlus 10R खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं तो वे वाउचर के तौर पर 4,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

iQoo Z7 Pro 5G भारत में 31 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Advertisment

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 954 पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा, देखें पूरी लिस्‍ट

iQoo Z7 Pro 5G भारत में 31 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Indo-Pak Border: पंजाब के पठानकोट में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने मार गिराया

Advertisment

Landslide in Myanmar: म्यांमार में भारी भूस्खलन, 30 से अधिक लोग लापता; बचाव अभियान जारी

OnePlus SmartPhone, Gadget, Tech News, Phone

tech news phone OnePlus Smartphone gadget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें