हाइलाइट्स
- वॉच का चेसिस बना है स्टेनलेस स्टील से
- डिवाइस को पहनकर स्विमिंग भी कर सकते हैं
- इसमे असिस्टेंट और कैलेंडर जैसे ऐप्स भी शामिल
OnePlus Watch 2: भारत में वनप्लस वॉच 2 लॉन्च हो गई है। यह कंपनी की दूसरी पीढ़ी की हाई-एंड स्मार्टवॉच है।
बता दें, इस बार यह लेटेस्ट वेयरओएस सॉफ्टवेयर, बड़े डिस्प्ले, बेहतर बैटरी लाइफ और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ लॉन्च हुई है।
इतनी है इसकी कीमत
वनप्लस वॉच 2 (OnePlus Watch 2) की कीमत 25,000 रुपये से कम है और यह कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
(OnePlus Watch 2) केवल एक वेरिएंट में बेची जाएगी और इसकी कीमत आपको 24,999 रुपये होगी।
कंपनी दे रही है ऑफर
कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि पहले तीन ग्राहक जो OnePlus Watch 2 को OnePlus.in या वनप्लस स्टोर ऐप के जरिये खरीदेंगे,
उन्हें खरीदारी के साथ मुफ्त OnePlus Keyboard 81 Pro मिलेगा। इसके अलावा, कुछ ग्राहक जो वनप्लस वॉच 2 को पहली बार OnePlus.in या
वनप्लस स्टोर ऐप के जरिये खरीदते हैं, उन्हें एक फ्री शोल्डर बैग भी मिलेगा।
OnePlus Watch 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
OnePlus Watch 2 में 2.5D सफायर क्रिस्टल कवर लगा हुआ है, जिसकी वजह से इस पर स्क्रैच नहीं आएगा।
वहीं वॉच का चेसिस स्टेनलेस स्टील से बना है। जिससे ये पता चलता है कि वॉच ड्यूरेबल है।साथ ही आप डिवाइस
को पहनकर आप स्विमिंग भी कर सकते हैं। इसे IP68 रसिस्टेंट रेटिंग और 5ATM वाटर रसिस्टेंस रेटिंग मिली है।
OnePlus Watch 2 में Wear OS 3 है। ये Google ऐप जैसे Maps, असिस्टेंट और कैलेंडर जैसे ऐप्स हैं।
ये वॉच GPS सपोर्ट के साथ आती है।OHealth ऐप में यूजर को 100 स्पोर्ट मोड जैसे कि बैडमिंटन, रनिंग, टेनिस भी शामिल है।
इसके साथ ही नींद अच्छी आई है या नहीं यह इसकी भी जानकारी देगी।
एक घंटे में हो जाती है फुल चार्ज
OnePlus Watch 2 में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा यह वॉच मिलिट्री ग्रेड स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है।
इस वॉच में 500mAh की बैटरी मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए 7.5W चार्जिंग फीचर मिलती है। इस स्मार्टवॉच को 60 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि हैवी यूज में इस वॉच को 2 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, नॉर्मल मोड में इसकी बैटरी 100 घंटे तक चलती है।
वहीं, पावर सेविंग मोड में इसकी बैटरी 12 दिनों तक चलेगी।