Advertisment

OnePlus Phone: वनप्लस के इस नए फोन में है 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, जानें पूरी खबर

OnePlus Phone: वनप्लस का नया स्मार्टफोन, वनप्लस ऐस 2 प्रो 16 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाला है। वनप्लस ऐस 2 प्रो की रैम और स्टोरेज....

author-image
Bansal news
OnePlus Phone: वनप्लस के इस नए फोन में है 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, जानें पूरी खबर

OnePlus Phone: वनप्लस का नया स्मार्टफोन, वनप्लस ऐस 2 प्रो 16 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, ब्रांड वीबो (Weibo) के माध्यम से इसके स्पेसिफिकेशन के माध्यम से फोन को बहुत अच्छा बताया जा रहा है।

Advertisment

हाल ही में, वनप्लस ने वनप्लस ऐस 2 प्रो की रैम और स्टोरेज के बारे में खुलासा किया है। इसे 24GB की तेज़ ऑनबोर्ड मेमोरी के साथ लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। वनप्लस ऐस 2 प्रो में बायोनिक वाइब्रेशन सेंसर मोटर और प्रमाणीकरण के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

इसके स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर चलने का कनफर्मैशन हो चुका है।

परफॉरमेंस

वनप्लस ने वीबो (Weibo) के माध्यम से वनप्लस ऐस 2 प्रो के बारे में और भी जानकारी का खुलासा किया है। अब यह फोन 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आने का दावा कर रहा है।

कहा जा रहा है कि एसके हाइनिक्स द्वारा निर्मित रैम 54 ऐप्स को ऐक्टिवैट रखती है और 41 ऐप्स को 72 घंटों तक बैकग्राउंड में चलने देती है।

Advertisment

दुनिया का पहला 24 जीबी रैम वाला फोन

आगामी वनप्लस ऐस 2 प्रो को 24 जीबी ऑनबोर्ड रैम के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होने का दावा किया गया है। हालांकि, रेड मैजिक 8 एस प्रो + को पिछले महीने 24 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया गया था।

गेमिंग के लिए

गेमिंग के लिए, वनप्लस ऐस 2 प्रो में एक एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर पैक करने की बात सामने आई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसका वॉल्यूम 600 मिमी वर्ग से अधिक है। इसमें बायोनिक वाइब्रेटिंग मोटर भी होगी।

इसके अलावा, हैंडसेट में एक अल्ट्रा-थिन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और इसे पिछले वनप्लस फोन की तुलना में 2 सेमी ऊंचा रखा जाएगा।

Advertisment

स्नैपड्रैगन और बैटरी

वनप्लस ऐस 2 प्रो की लॉन्चिंग चीन में 16 अगस्त को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे होगी। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 450ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.74-इंच OLED 1.5K (1,240x2,772 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है।

सेल्फी शूटर को रखने के लिए डिस्प्ले के बीच में एक होल पंच कटआउट मिलेगा।

यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर चलेगा और 150W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bigg Boss OTT: एल्विश यादव या अभिषेक मल्हान, कौन जीतेगा शो?

Pakistan Caretaker PM: सियासी संकट के बीच पाकिस्तान को मिला कार्यवाहक प्रधानमंत्री, जानिए किसकों बनाया प्रधानमंत्री

Matar Pulao Recipe: रोज एक ही तरह का खाना खा कर बोर हो गए हैं तो आज बनाए मटर पुलाव, जानें बनाने की आसान विधि

लियोनेल मेस्सी नें फिर दागा गोल, इंटर मियामी लीग्स कप के सेमीफाइनल में पहुंची, जानें पूरी खबर

G-20 Summit: चीन को जी-20 में ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ के इस्तेमाल पर आपत्ति, भारत ने दिया करार जवाब

oneplus, oneplus phone, oneplus new phone, oneplus ace 2 pro, oneplus 24 gb, 24 gb phone, mobile, वनप्लस, वनप्लस का नया फोन, वनप्लस का नया स्मार्टफोन, वनप्लस ऐस 2 प्रो

mobile oneplus वनप्लस OnePlus Ace 2 Pro OnePlus New Phone OnePlus Phone 24 gb phone oneplus 24 gb वनप्लस ऐस 2 प्रो वनप्लस का नया फोन वनप्लस का नया स्मार्टफोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें