Advertisment

OnePlus Pad Lite: मार्केट में आया OnePlus का नया टैबलेट, सिर्फ 12,990 में बेहतरीन फीचर्स

OnePlus Pad Lite: OnePlus ने इंडियन मार्कट में अपना अब तक का सबसे सस्ता टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गय़ा है, इसलिए इस टैबलेट की कीमत भी बेहद कम है। oneplus-pad-lite-launch-2025-budget-tablet-price-specs-sale-date-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
OnePlus Pad Lite

OnePlus Pad Lite

OnePlus Pad Lite: OnePlus ने इंडियन मार्कट में अपना अब तक का सबसे सस्ता टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गय़ा है, इसलिए इस टैबलेट की कीमत भी बेहद कम है। कंपनी ने इसे केवल 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट के कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisment

Battery and Performance

OnePlus Pad Lite में 9340mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि एक बार चार्ज होने पर 54 का स्टैंडबाय टाइम देती है। आप इस टैबलेट में लगातार बिना चार्ज के 80 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें 11 घंटे तक लगातार वीडियो देख सकते है।

OnePlus Pad Lite 33 की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें MediaTek Helio G100 प्रोसेसर दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। यह एंड्राइड बेस्ड OxygenOS 15.0.1 पर चलता है।

यह भी पढ़ें- New Jeep Compass 4xe: दमदार ऑफ-रोड और शानदार इंटीरियर के साथ भारत में लॉन्च हुई नई Compass 4xe, जानें प्राइस और फीचर्स

Advertisment

Design and Display

OnePlus Pad Lite में 11 इंच का बड़ा डिस्पले दिया गया है। इसमें 500 निट्स ब्राइटनेट दी गई है जिससे कड़ी धूप में भी इसका डिसप्ले साफ दिखता है। इस टैबलेट की डिजाइन काफी प्रीमियम लगती है।

Price and Variants

OnePlus Pad Lite दो वेरिएंट में आता है:

  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi) – 12,990 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi + 4G LTE) – 14,999 रुपये

इस टैबलेट पर फिलहाल 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इसमें 6 महिने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया गया है।

Advertisment

इस तारीख से मार्केट में होगा अवेलेबल

OnePlus Pad Lite 1 अगस्त 2025 से ई-कॉमर्स वेबसाइट और दुकानों पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Instagram Auto Scroll Feature: Instagram का नया Auto Scroll फीचर, अब खुद चलेंगी Reels! सच या झूठ? जानें क्या है हकीकत

OnePlus Pad Lite OnePlus budget tablet OnePlus new tablet launch tablet under 13000 OnePlus Pad Lite features OnePlus Pad Lite battery MediaTek Helio G100 tablet tablet for students tablet for entertainment OnePlus tablet price in India 54 days battery backup tablet OnePlus Pad Lite sale date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें