Advertisment

OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत

OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस भारतीय बाजार में अपने नए टैबलेट OnePlus Pad Go को 22 सितम्बर को लॉन्च कर रही है।

author-image
Bansal news
OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत

OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस भारतीय बाजार में अपने नए टैबलेट OnePlus Pad Go को 22 सितम्बर को लॉन्च कर रही है। इस टैबलेट में हाई-एंड डिस्प्ले और फीचर्स दिए जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से आगामी टैबलेट से संबंधित लीक्स सामने आ रही हैं। हालांकि OnePlus Pad Go के स्पेसिफिकेशंस के बारे में फिलहाल बहुत कम जानकारी है।

Advertisment

बता दें की महीने पहले भारत में अपना नया OnePlus Pad टैबलेट लॉन्च किया था। तो आइये जानते हैं लीक हुई जानकरी के मुताबिक OnePlus Pad Go के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में:

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

हाल ही में OnePlus के प्रेसिडेंट और सीओओ, किंडर लियू ने भी आगामी टैबलेट के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया था- कंपनी बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 2.4K डिस्प्ले रेजॉल्यूशन प्रदान करेगी।

कलर

OnePlus Pad Go ट्विन मिंट कलर फिनिश में लॉन्च होने की उम्मीद है जो मैट और ग्लॉसी दोनों फिनिश प्रदान करता है।

Advertisment

वनप्लस पैड गो में ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो कि वनप्लस फोन और टैबलेट के बीच सिंक को बेहतर करेंगे। यूजर्स क्लिपबोर्ड कंटेंट को सिंक करने और फाइल्स को आसानी से शेयर कर पाएंगे। यह टैबलेट एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 13 के साथ आएगा।

इसके अलावा टैबलेट से सीधे हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करने की क्षमता होगी। वनप्लस पैड गो में स्क्रीन मिररिंग, नोटिफिकेशन सिंक और कॉल मैनेजमेंट जैसे अन्य फीचर्स मिलेंगे।

कीमत

अगर OnePlus Pad Go की कीमत बात करें तो इस टैबलेट की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की संभावना है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bigg Boss -17: पवित्र रिश्ता फेम अंकिता पति विक्की संग लेगी शो में एंट्री, अक्टूबर में शुरू होगा 17वां सीजन

MP News: आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण आज, सीएम करेंगे शुभारंभ

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज योजना पर अमल करने का अच्छा अवसर है, होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Indian Railway: रेलवे प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने पर लगेगा भारी जुर्माना, यहां जानें क्या है प्रावधान

Advertisment

Weather Update Today: UP के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

OnePlus Pad Go Launched, OnePlus Pad Go Launched In India, OnePlus Pad Go, वनप्लस, वनप्लस पैड गो लॉन्च 2023

वनप्लस OnePlus Pad Go OnePlus Pad Go Launched OnePlus Pad Go Launched In India वनप्लस पैड गो लॉन्च 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें