Advertisment

OnePlus Pad 3 Launch: बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का सबसे पावरफुल टैबलेट, गेमिंग-स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट

OnePlus Pad 3 Tablet Launch: OnePlus Pad 3 को भारत में दमदार बैटरी, 13.2 इंच 3.4K डिस्प्ले और Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। जानें इसकी कीमत, फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स।

author-image
Ashi sharma
OnePlus Pad 3 Launch: बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का सबसे पावरफुल टैबलेट, गेमिंग-स्ट्रीमिंग के लिए परफेक्ट

OnePlus Pad 3 Tablet Launch

OnePlus Pad 3 Tablet Launch: OnePlus ने इंडियन मार्केट में अपना पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन OnePlus 13S लॉन्च किया। लॉन्च के दौरान OnePlus ने अपना सबसे दमदार टैबलेट OnePlus Pad 3 भी पेश किया है।

Advertisment

OnePlus Pad 3 भारत में OnePlus के Pad और Pad 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा। इस नए टैबलेट को दमदार बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। जानिए OnePlus के इस स्मार्टफोन में क्या-क्या खान होने वाला है।

OnePlus Pad 3 लॉन्च प्राइज

OnePlus Pad 3 को इंडिया में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है, लेकिन इस टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया।

जबकी नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के मार्केट में यह टैबलेट अवेलेबल हो गया है। इंडिया में इस टैबलेट को 40 से 50 हजार रुपये तक की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

Advertisment

OnePlus Pad 3 स्पेसिफिकेशन (OnePlus Pad 3 Tab Specifications)

FeatureDetails
Product NameOnePlus Pad 3
Launch Status in IndiaAnnounced, pricing and availability yet to be revealed
Expected Price in India₹40,000 – ₹50,000 (Approximate)
Body & DesignSlim metal body (5.97mm), redesigned rear camera module
Display Size13.2 inches
Display Resolution3.4K resolution, 12-bit color depth, 144Hz refresh rate
Color VariantsStorm Blue, Frosted Silver
ProcessorSnapdragon 8 Elite
RAM & Storage16GB RAM, 512GB internal storage
Rear Camera13 Megapixels
Front Camera8 Megapixels
Speaker System8 speakers (4 woofers + 4 tweeters)
Cooling TechnologyGraphene-based Vapor Chamber Cooling System
Battery Capacity12,140mAh
Battery Backup6 hours gaming, 70 days standby, 17 hours video playback
Charging Speed80W SUPERVOOC, 18% charge in 10 minutes
Pre-order Offers$30 extra discount and free OnePlus 13R (for North America & Europe only)
Availability in IndiaNot confirmed yet

OnePlus Pad 3 डिसप्ले-डिजाइन (OnePlus Pad 3 Display-Design)

[caption id="attachment_832770" align="alignnone" width="1111"]publive-image OnePlus Pad 3 Display-Design[/caption]

OnePlus Pad 3 स्लिम डिजाइन और ऑल-मेटल डिस्प्ले से साथ आता है। इस टैबलेट में 5.97mm की स्लिम बॉडी दी गई है। इस टैबलेट को प्रीमियम लुक देने के लिए इसके पीछे एक नया रीडिजाइन कैमरा माड्युल दिया गया है।

Advertisment

टैबलेट के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 13.2 इंच का डिस्प्ले है, जो 3.4K रेजोल्यूशन, 12-बिट रलर डेप्थ और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आता है। OnePlus Pad 3 में दो कलर ऑप्शन Storm Blue और Frosted Silver दिए गए हैं।

8 स्पीकर्स सिस्टम (OnePlus Pad 3- 8 Speakers System)

[caption id="attachment_832775" align="alignnone" width="1117"]publive-image OnePlus Pad 3- 8 Speakers System[/caption]

OnePlus Pad 3 टैबलेट में 8 स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें 4 वूफर और 4 ट्वीटर लगे हैं। यह कॉन्फ़िगरेशन यूजर्स को वीडियो स्ट्रीमिंग (Video Streaming) और गेमिंग (Gaming) के टाइम बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देगा।

Advertisment

Snapdragon 8 Elite Processor

[caption id="attachment_832774" align="alignnone" width="1110"]publive-image Snapdragon 8 Elite Processor[/caption]

OnePlus Pad 3 टैबलेट में Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह प्रोसेसर फास्ट परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए दिया गया है। बता दें कि OnePlus 13S फोन में भी यह चिपसेट है।

यह भी पढ़ें- Monsoon EV Care: बारिश में अपनी Electric Scooter और Bike का ऐसे रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

कैमरा और कूलिंग सिस्टम (Camera and Cooling System)

[caption id="attachment_832773" align="alignnone" width="1110"]publive-image Camera and Cooling System[/caption]

OnePlus Pad 3 टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें ग्रेफीन बेस्ड वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम (Graphene Based Vapor Chamber Cooling System) है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर डिवाइस को ठंडा रखेगा।

रैम, स्टोरेज और बैटरी बैकअप (RAM, Storage and Battery Backup)

[caption id="attachment_832772" align="alignnone" width="1108"]publive-image Camera and Cooling System[/caption]

OnePlus Pad 3 में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टैब में 12,140mAh की बैटरी है, जो AAA गेमिंग में 6 घंटे, स्टैंडबाय पर 70 दिन और वीडियो प्लेबैक में 17 घंटे तक का बैकअप देती है। इसे 80W SUPERVOOC चार्जिंग से लैस किया गया है, जो सिर्फ 10 मिनट में 18% तक बैटरी चार्ज कर देता है।

प्री-ऑर्डर और ऑफर्स

OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट (OnePlus.com) पर OnePlus Pad 3 को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। सब्सक्राइब करने पर $30 तक का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा OnePlus 13R को फ्री में पाने का भी मौका आपके पास है। फिलहाल यह ऑफर केवल नॉर्थ अमेरिका और यूरोप के ग्राहकों के लिए अवेलेबल है, इंडिया में इसकी उपलब्धता की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-iPhone 16 Discount: Amazon-Flipkart पर डिस्काउंट में मिल रहा iPhone 16, किस पर कितना सस्ता, कहां से खरीदना बेहतर?

OnePlus Pad 3 टैबलेट वनप्लस पैड 3 फीचर्स OnePlus Pad 3 इंडिया लॉन्च OnePlus टैबलेट कीमत वनप्लस पैड 3 बैटरी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर OnePlus Pad 3 स्पेसिफिकेशन 13 इंच टैबलेट OnePlus OnePlus Pad 3 tablet OnePlus Pad 3 launch India OnePlus Pad 3 price OnePlus Pad 3 specifications Snapdragon 8 Elite tablet OnePlus tablet 2025 OnePlus Pad 3 battery backup 13 inch tablet OnePlus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें