OnePlus Pad 2: दिग्गज टेक कंपनी OnePlus जुलाई महीने में अपने नए टैबलेट को लॉन्च करने वाली है। इसे इटली के मिलान में ‘वनप्लस समर’ लॉन्च इवेंट में ग्लोबली पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह Oneplus Pad का सक्सेसर होगा, जिसमें कई सारे नए अपडेट देखने को मिलेंगे। साथ ही एक रिपोर्ट में इसे OnePlus Pad Pro का रीबैज्ड वर्जन भी कहा गया है।
जो कि बीते महीने जून में चीन में लॉन्च हो चुका है। अभी Oneplus Pad 2 को लेकर नए लीक्स सामने आए हैं। इनमें इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की गई है।
इसके साथ ही इस टैबलेट के भारत में लॉन्च को लेकर कुछ सुझाव भी दिए गए हैं। आज हम आपको इस टैबलेट की लीक हुई डिटेल्स की जानकारी देने जा रहे हैं।
Oneplus Pad 2 की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: Oneplus Pad 2 में 3,000 x 2120 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 900nits की पीक ब्राइटनेस लेवल वाली 12.1-इंच IPS LCD स्क्रीन होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, यह डॉल्बी विज़न को भी सपोर्ट करेगा।
Camera: ऑप्टिक्स के लिए, बैक कैमरा में 13-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है, जबकि फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल सेंसर मिलने की उम्मीद है।
Battery: वनप्लस पैड 2 में 9,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जो 67W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Ram & Storage: वनप्लस पैड 2 संभवतः क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित होगा। टैबलेट दो रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हो सकता है- 8GB + 128GB और 12GB + 256GB। इसके 6 स्पीकर से लैस होने की भी संभावना है।
OnePlus Pad 2 होगा भारत में लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस पैड 2 को 16 जुलाई को इटली के मिलान में वनप्लस समर लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus Nord 4, Watch 2R और Nord Buds 3 Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस पैड 2 भारत में भी लॉन्च होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी साथ में वनप्लस स्टाइलो 2 (स्टाइलस), एक स्मार्ट कीबोर्ड और एक फोलियो केस भी पेश करेगी। इवेंट भारतीय समय अनुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- अब सरहद पर दुश्मन देशों की खैर नहीं: DRDO ने लॉन्च किया लाइट टैंक जोरावर, छिपे दुश्मनों को मारने में माहिर