Advertisment

OnePlus Open: वनपल्स ओपन फोल्डेबल फोन हो गया है 5000 रुपये सस्ता, मिलेगा नो-कॉस्ट EMI का ऑफर

वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन हालही में लॉन्च हुआ है, स्मार्टफोन को 1,39,000 रुपये में लॉन्च किया गया था, अब 5000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
Bansal news
OnePlus Open: वनपल्स ओपन फोल्डेबल फोन हो गया है 5000 रुपये सस्ता, मिलेगा नो-कॉस्ट EMI का ऑफर

OnePlus Open: वनप्लस का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है, इस स्मार्टफोन को 1,39,000 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिस पर फिलहाल 5000 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisment

तो आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.

OnePlus Open पर मिल रहा है ऑफर

OnePlus के इस नए फोल्डेबल फोन को 1,39,000 रुपये में लॉन्च किया गया है, इस फोन पर 4250 रुपये का आईसीआई बैंक के कार्ड पर डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा वनप्लस ओपन फोन पर आपको AU स्माल फाइनेंस पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

इतना ही नहीं OnePlus Open फोन को आप 6,788 नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर

वनप्लस के इस फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है जो 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है.

Advertisment

बैटरी

OnePlus Open में 4808 mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है. साथ ही कंपनी का दावा है कि 1 से 100% तक चार्ज होने में फोन को केवल 42 मिनट का समय लगता है. OnePlus Open 5G टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.

कैमरा

OnePlus Open फोल्डेबल फोन में 64MP टेलीफोटो कैमरा दिया है जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है. इस फोन में Ultra res Zoom विद AI सपोर्ट सेंसर भी दिया है.

इस फोन के जरिए आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं.

डिस्प्ले

OnePlus Open फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले 6.31 इंच की है जब इसे फोल्ड करते हैं, लेकिन जैसे ही आप इसे ओपन करते हैं तो ये 7.82 इंच की होती है, इसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट LTPO 3.0, 10 bit color दिया गया है.

Advertisment

साथ ही फोन में 2800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य और काम के मामले में संतुलन बनाने का दिन है, जानें अपना राशिफल

Maratha Reservation Movement: आंदोलन के दौरान आगजनी के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा ठप

Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Business Tips: कम लागत में शुरू करें ये 3 बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

OnePlus Open, Tech News, Phone News, OnePlus Open Offer, वनपल्स ओपन ऑफर, वनपल्स, Mobile News, फोल्डेबल स्मार्टफोन,  foldable smartphone, OnePlus Open foldable Phone

tech news फोल्डेबल स्मार्टफोन Oneplus Open Phone News foldable smartphone Mobile News OnePlus Open foldable Phone OnePlus Open Offer वनपल्स वनपल्स ओपन ऑफर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें