Advertisment

OnePlus: OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie ने मांगी माफ़ी, OnePlus Ace 2 Pro के 30 हजार से ज्यादा मिले ऑर्डर

वनपल्स ने OnePlus Ace 2 Pro को चीन में 16 अगस्त को लॉन्च किया था। यह फोन जब बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ तो सिर्फ 3 मिनट में ही बिक गया।

author-image
Bansal news
OnePlus: OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie ने मांगी माफ़ी, OnePlus Ace 2 Pro के 30 हजार से ज्यादा मिले ऑर्डर

OnePlus: वनपल्स ने OnePlus Ace 2 Pro को चीन में 16 अगस्त को लॉन्च किया था। यह फोन जब बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ तो सिर्फ 3 मिनट में ही बिक गया। इंटरनेट पर लोग इस बात से परेशान हैं, इस बात के लिए OnePlus चीन के प्रेसिडेंट ने आधिकारिक तौर पर स्थिति के लिए माफी मांगी है।

Advertisment

तो आइए जानते है OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie ने क्यों मांगी माफ़ी-

OnePlus प्रेसिडेंट Li Jie ने मांगी माफी

वनप्लस चीन के प्रेसिडेंट Li Jie ने लोगों के फीडबैक का जवाब दिया और माफी मांगी। साथ ही उन्होंने आलोचना को भी स्वीकार करते हुए कहा कि “हमने सभी की डांट को देखा है और इसके चलते हम काफी दबाव में हैं। हमें माफ कीजिए और हम लगातार इसको लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं!”

कंपनी Ace 2 Pro की डिमांड को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है। इन स्क्रीनशॉट में Li Jie ने बातचीत के दौरान यह खुलासा किया कि OnePlus को हाल ही में OnePlus Ace 2 Pro जेनशिन इम्पैक्ट वर्जन के 30 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल SIM सपोर्ट, 5G सपोर्ट, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Advertisment

कीमत

OnePlus Ace 2 Pro के 12GB रैम + 256GB स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,572 रुपये है। तो वहीं 16GB रैम + 512GB स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 39,183 रुपये है। वहीं 24GB रैम और 1TB स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 46,102 रुपये है।

स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Ace 2 Pro में 6.7 इंच की कर्व्‍ड OLED डिस्‍प्‍ले दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। यह स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है।

बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 150W Super VOOC फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Advertisment

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Ace 2 Pro में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।

वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

FIFA World Cup: भारत के पहले दो घरेलू मैचों की मेजबानी करेंगे ये शहर, जानें कैसा है शेड्यूल

Maratha Quota Agitation: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, 20 घायल

Advertisment

Gujarat Earthquake: कच्छ के दुधई में भूकंप के झटके किए महसूस, लोगों में मची अफरा-तफरी

CG Election 2023: मिशन छत्तीसगढ़ पर फोकस, अमित शाह और राहुल गांधी, आज दोनों CG में एक साथ! ये होंगे कार्यक्रम

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे, विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक जारी

OnePlus, OnePlus Ace 2 Pro, OnePlus Smartphone, Li Jie, Smartphone 

smartphone oneplus OnePlus Smartphone OnePlus Ace 2 Pro Li Jie
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें