Advertisment

इंडियन मार्केट में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट ने मारी एंट्री: 20 हज़ार में आपको मिलेंगे शानदार फीचर्स और बढ़िया डिजाईन

OnePlus Nord CE 4 Lite Launch: इंडियन मार्केट में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट ने मारी एंट्री, 20 हज़ार में आपको मिलेंगे शानदार फीचर्स

author-image
Manya Jain
इंडियन मार्केट में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट ने मारी एंट्री: 20 हज़ार में आपको मिलेंगे शानदार फीचर्स और बढ़िया डिजाईन

OnePlus Nord CE 4 Lite Launch: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपने नए खिलाड़ी की लॉन्चिंग कर दिया है. कंपनी ने बीते 24 जून को OnePlus Nord CE 4 Lite को लॉन्च कर दिया है. जानाकरी के मुताबिक Nord CE 3 Lite मॉडल के अपग्रेडेड वेर्जन के रूप में OnePlus Nord C4  Lite मॉडल को उतारा है.

Advertisment

इस फ़ोन में आपको Nord CE 3 Lite का अपडेटेड डिजाइन देखने को मिलेगा. साथ ही ये  OnePlus Nord CE 4 Lite आपके बजट में भी फिट बैठेगा. अगर अप नया फ़ोन लेने की सोच रहें है तो आप OnePlus Nord CE 4 Lite को खरीदने से पहले स्पेसिफिकेशन और फीचर जान लें.

OnePlus Nord CE 4 Lite OLED डिस्प्ले और 5g कनेक्टिविटी के साथ आच्छा परफॉरमेंस कर सकता है. आपको इस फ़ोन में पॉवर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.

OnePlus Nord CE 4 Lite Smartphone Launching date 24 June 2024 Specifications Features know here | आज आ रहा OnePlus की Nord सीरीज का मोस्ट अवेटेड फोन, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें सब

OnePlus Nord CE 4 Lite स्पेसिफिकेशन

Display: OnePlus  के इस नए फोन में फुल-HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह हाई क्वालिटी का डिस्प्ले वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बना देगा.

Advertisment

Processor: इस फोन में नॉर्ड सीई 4 लाइट में आपको 5जी एंड्रॉयड 14 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 14 प्रोसेसर मिल रहा है. इसमें आपको मेगा ब्लू, सुपर सिल्वर और अल्ट्रा ऑरेंज कलर में अवेलेबल है.

Camera: OnePlus Nord CE 4 Lite में डुअल-कैमरा सेटअप होने की संभावना है, जिसमें 50MP का बैक कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है.

फ्रंट कैमरा 16MP का हो सकता है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा ऑप्शन है.

Advertisment

publive-image

Batttery: फोन यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग इंटरफेस के साथ आएगा और इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी भी मिलेगी.

80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग की मदद से फोन काफी तेजी के साथ चार्ज होगा.

Ram & Storage: फोन में 8GB LPDDR4x रैम के साथ 128GB/256GB (UFS 2.2) स्टोरेज मिलेगा और इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisment

publive-image

OnePlus Nord CE 4 Lite कीमत

OnePlus Nord CE 4 Lite की कीमत स्टोरेज के मुताबिक अलग है. अगर आप 8GB+128GB रैम वाला फोन खरीदते हैं तो इस वैरिएंट की कीमत 19,999 रूपए है. इसके अलाव बात करें 8GB+256GB  स्टोरेज की तो इस वैरिएंट की कीमत लगभग 22,999 रूपए है.

इस मिड रेंज के साथ ये फ़ोन मार्केट में लॉन्च होते ही धमाल मचा सकता है.

OnePlus Nord CE 4 Lite डिज़ाइन 

वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट के ‘मेगा ब्लू’ कलर वेरिएंट में प्लास्टिक रियर पैनल और फ्लैट प्लास्टिक कार्नर दिए जा रहें हैं, जिन पर मेटल जैसी फिनिश दी गयी है. फोन के कोने थोड़े गोल हैं और फ्लैट किनारे हैं जिससे आपको पकड़ने में आसानी होगी.

हैंडसेट में TPU केस के बिना  इसका वजन 191 ग्राम है - लेकिन इतना नहीं कि इसे इस्तेमाल करते समय थकान हो जाए.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें