OnePlus Nord CE 3: दिवाली में 5G फोन खरीदने का तगड़ा मौका आया है। बेशक ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल खत्म हो गई है, लेकिन अमेजन पर वर्तमान में मिल रहा यह ऑफर आपको सेल जैसा ही फायदा पहुंचाने वाला है।
इस वक्त OnePlus Nord CE 3 5G को 2 हजार रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है और यह बैंक ऑफर की बदौलत मुमकिन होता है। यहां हम आपको वनप्लस Nord CE 3 5जी पर मिलने वाली डील के साथ स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord CE 3 5G की कीमत
Amazon Great Indian Festival Sale 2023 में OnePlus Nord CE 3 5G का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,998 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं कूपन ऑफर के जरिए 1500 रुपये की छूट मिल सकती है।
बैंक ऑफर की बात करें तो Bank of Baroda कार्ड से भुगतान करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1500 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 23,998 रुपये हो जाएगी। जुलाई, 2023 में यह फोन 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा
वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देने पर 24,900 रुपये कीमत कम हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord CE 3 5G में 6.7 इंच की Fluid AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2412×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 782G प्रोसेसर से लैस है।
इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है।
वहीं इसके फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर काम है।
ये भी पढ़ें:
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बची हुई 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
OnePlus Nord CE 3, OnePlus Nord, OnePlus Nord Sale, Diwali Sale, Amazon Special Discount, OnePlus Nord Discount, वनप्लस नॉर्ड सीई 3, वनप्लस नॉर्ड, वनप्लस नॉर्ड सेल, दिवाली सेल, अमेज़न स्पेशल डिस्काउंट, वनप्लस नॉर्ड डिस्काउंट