OnePlus Nord CE 3 Lite First Sale: बाज़ार में आये दिन नए नए ऑफर की बहार है। बात करें OnePlus Nord सेगमेंट की तो वो भी ऑफर के मामले में किसी से पीछे नही है। हाल ही में वनप्लस ने अपना प्रीमियम सेगमेंट Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने Nord Buds CE भी पेश किए हैं।
D Gukesh : भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश ने विश्व आर्मेगेडोन एशिया एवं ओसियाना प्रतियोगिता जीती
आज Nord CE 3 Lite की पहली सेल OnePlus Nord CE 3 Lite First Sale है, इसे अमेजन पर लिस्टेड किया गया है। इस पहली सेल में ग्राहक इसे 1,000 रुपए की छूट के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही वो smartphone के साथ ₹2,299 वाले OnePlus Nord Buds CE को फ्री में पा सकते हैं. लेकिन ये ऑफर सिर्फ आज तक यानी सिर्फ 11 April के लिए है।
आइए जानते हैं ऑफर…
वनप्लस लाइट को मार्केट में 2 वेरिएंट्स के साथ उतारा गया है। इसके टॉप मॉडल (8GB RAM + 256GB) वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 21,999 रुपए है। तो वहीं (8GB RAM + 128GB) वाले वेरिएंट्स की कीमत लगभग 19,999 है।
अमेज़न पर क्या है ख़ास ऑफर | Amazon OnePlus Nord CE 3 Lite First Sale
बात करें ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेज़न की तो इस फ़ोन पर 1,000 रुपए तक की छूट मिल रही है, लेकिन ये छूट केवल ICICI बैंक के यूजर्स को मिलेगी। साथ ही आज के ऑफर में आप ₹2,299 वाले OnePlus Nord Buds CE को फ्री में पा सकते हैं।
Electric Bike : देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी
इसके अलावा डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिलता है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके कैमरा का लुक काफी सुन्दर और पंच-होल के रूप में डिजाइन किया गया है। सबसे अच्छी बात ये है की डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ली ग्लास भी मिलेगा।
Who is Rinku Singh : कौन हैं आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के मरने वाले रिंकू सिंह?
इस smartphone मे यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके साथ ही आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
#OnePlusNordCE 3 #OnePlusNordCE 3LiteOffer
यह भी पढ़ें…
>>TOP Reasonable Smartphones: ये है 5000 से कम कीमत के दमदार स्मार्टफोन, देखें बेस्ट ऑप्शन
>>BEST SMARTPHONE UNDER10K: 10,000 रुपये में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन