Advertisment

भारत में एंट्री करेगा OnePlus का शानदार और दमदार फोन: 50MP कैमरा, 16 GB के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और कीमत

OnePlus Nord 4 Leaks: भारत के वनप्लस स्मार्ट फ़ोन के चहेतों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी जल्द ही नया स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने जा रही है.

author-image
Aman jain
भारत में एंट्री करेगा OnePlus का शानदार और दमदार फोन: 50MP कैमरा, 16 GB के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए फीचर्स और कीमत

OnePlus Nord 4 Leaks: भारत के OnePlus स्मार्ट फ़ोन के चहेतों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी जल्द ही भारतीय बाज़ार में नया स्मार्ट फ़ोन OnePlus Nord 4 लॉन्च करने जा रही है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक ये फोन OnePlus Nord 3 का सक्सेसर होगा.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1796455575066390971

आपको इस फ़ोन में टॉप नॉच कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. लेकिन लॉन्च से पहले इस नए OnePlus Nord 4 के फीचर्स और लुक के बारे में लीक्स सामने आ गयीं हैं.

आज हम आपको इन लीक्स से मिली जानकारी से संभावित फीचर्स बताएंगे.

publive-image

OnePlus Nord 4 स्पेसिफिकेशन

Display (डिसप्ले) 

OnePlus Nord 4 में 6.74-इंच AMOLED पैनल हो सकता है जो 1.5K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2150 निट्स पीक ब्राइटनेस और एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

Camera (कैमरा)

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 4  में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर के साथ आएगा। इसका सेकंडरी कैमरा 8MP का होगा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Advertisment

Processor (प्रोसेसर)

फोन में इसके OxygenOS 14-आधारित Android 14 पर चलने की उम्मीद है। साथ ही आपको इसमें Snapdragon 7+ Gen 3  का चिपसेट दिया जा रहा है.

Battery (बैटरी)

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में कंपनी 5500mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है जिसमें 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा।

कीमत और स्टोरेज

इस OnePlus Nord 4 में आपको 16GB तक की रैम और 512GB की स्टोरेज दी जा रही है. लीक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Nord 4 की कीमत में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा.

Advertisment

जिसका मतलब है OnePlus Nord 4 की कीमत OnePlus Nord 3 की तरह हो सकती है. आपको बता दें OnePlus Nord 3 की कीमत लगभग 33,999 है. हालाँकि कंपनी ने कीमत को लेकर पुष्टि नहीं की है.

publive-image

ट्विटर पर जानकारी हुई शेयर 

नए फोन के बारे में टिप्स शेयर करने वाले मैक्स जाम्बोर ने ट्विटर पर बताया कि वनप्लस वनप्लस नॉर्ड 4 नाम से एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसे वे "ऑडी" कह रहे हैं। उन्होंने फोन के बारे में कोई और जानकारी शेयर नहीं की।

यह भी पढ़ें- iPhone Cooling Tips: iPhone हो रहा है ओवरहीट, कहीं लग न जाए फोन में आग! आज ही अपनाएं फोन को ठंडा रखने के ये टिप्‍स

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें