Oneplus Nord 4 Launched: OnePlus ने Summer Launch इवेंट में Nord 4 समेत कई डिवाइसेज को लॉन्च किया है।
Oneplus कंपनी ने अपनी नॉर्ड सीरीज को अपग्रेड करते हुए Nord 4 को भी लॉन्च किया है। इस फोन में आपको शानदार और दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
इस फोन में आपको 100W फास्ट चार्जिंग, 16GB रैम जैसे कई तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे। OnePlus Nord 4 को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है।
OnePlus का यह फोन यूनिबॉडी मेटल डिजाइन और यूनीक कैमरा मॉड्यूल के मार्केट में धूम मचाएगा।
OnePlus ने लॉन्च किया धांसू फोन: 12GB RAM के साथ 100W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट, कीमत जान चौंक जाएंगे आप#OnePlus #OnePlusPhone #OnePlusNord4
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/9c1TIJGlvG pic.twitter.com/tEUbgIQmKi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 17, 2024
OnePlus Summer लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इसके अलावा OnePlus Pad 2, OnePlus Watch 2R और OnePlus Nord Buds 3 Pro को भी लॉन्च किया है।
आइए हम आपको इस नए फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
Oneplus Nord 4 की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: Oneplus Nord 4 में 6.74-इंच 1.5K (1,240×2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 450ppi पिक्सल डेनसिटी, 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 93.50 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120Hz तक रिफ्रेश रेट मिलती है।
Camera: फोटो और वीडियो के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYTIA सेंसर और 112 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ 8-मेगापिक्सल का सोनी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप 30/60 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर 4K वीडियो और 60fps पर 1080p वीडियो शूट करने में सक्षम है।
Battery: Oneplus Nord 4 में 100W सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी है। बैटरी यूनिट के बारे में दावा किया गया है कि यह 1,600 से ज़्यादा चार्जिंग साइकल तक चल सकती है। इसमें वनप्लस की इन-हाउस बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक शामिल है, जो AI की मदद से बैटरी के इस्तेमाल और चार्जिंग की आदतों का विश्लेषण करती है और फोन के 80 प्रतिशत चार्ज होने के बाद चार्जिंग को ऑप्टिमाइज़ करती है। फ़ास्ट-चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया गया है कि यह बैटरी को सिर्फ़ 28 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। वनप्लस नॉर्ड 4 का डाइमेंशन 162.6x75x8.0mm और वज़न 199.5 ग्राम है।
Ram & Storage: इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC है, जो 8GB LPDDR5X रैम और एड्रेनो 732 GPU के साथ है। Oneplus Nord 4 में 256GB तक का UFS 4.0 स्टोरेज है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
भारत में Oneplus Nord 4 की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये से शुरू होती है।
8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये है।
स्मार्टफोन मर्क्यूरियल सिल्वर, ओएसिस ग्रीन और ओब्सीडियन मिडनाइट शेड्स में उपलब्ध है।
नया फोन वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर पर 20 जुलाई से 30 जुलाई तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। ओपन सेल 2 अगस्त से शुरू होगी।