/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/oneplus-sale-deal-1.webp)
हाइलाइट्स
- वनप्लस दिवाली सेल में भारी डिस्काउंट
- स्मार्टफोन और टैबलेट पर ऑफर शुरू
- ऑडियो डिवाइस पर भी कीमत घटी
OnePlus Diwali Festive Sale 2025: त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही टेक कंपनियां यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर्स लेकर आती हैं। इस बार OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए दिवाली फेस्टिव सेल (Diwali Festive Sale 2025) की घोषणा की है। इस सेल में कंपनी अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर नॉर्ड सीरीज, टैबलेट और ऑडियो डिवाइस तक पर भारी छूट दे रही है। ऑफर 22 सितम्बर की आधी रात (12 AM) से शुरू हो चुके हैं और 27 सितम्बर तक मान्य रहेंगे, जबकि एक्सटेंडेड बेनिफिट्स 26 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।
कहां-कहां मिलेगी OnePlus सेल
ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा OnePlus.in, Amazon।in, Croma, Reliance Digital और Bajaj Electronics जैसे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से उठा सकते हैं। वहीं, चुनिंदा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट Flipkart, Myntra और Blinkit पर भी उपलब्ध है। इस सेल में यूजर्स को चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिलेगा।
[caption id="attachment_899739" align="alignnone" width="1063"]
OnePlus.in, Amazon।in, Croma, Reliance Digital और Bajaj Electronics पर इसे खरीदा जा सकता है।[/caption]
फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर
इस दिवाली सेल में OnePlus के फ्लैगशिप मॉडल्स पर बड़ी कीमत में कटौती की गई है। OnePlus 13R अब 35,749 रुपए में उपलब्ध है, जिसमें 5,000 रुपए का प्राइस कट और 2,250 रुपए का बैंक डिस्काउंट शामिल है। OnePlus 13s को 47,749 रुपए में खरीदा जा सकता है, जहां 4,000 रुपए का प्राइस कट और 3,250 रुपए का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, OnePlus 13 पर सबसे ज्यादा फायदा है। यह फोन 57,749 रुपए में मिल रहा है, जिसमें 8,000 रुपए की सीधी छूट और 4,250 रुपए का बैंक डिस्काउंट शामिल है।
नॉर्ड सीरीज के लिए भी खास डिस्काउंट
OnePlus ने अपने नॉर्ड सीरीज (Nord Series) पर भी आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। Nord CE5 अब 21,499 रुपए में मिल रहा है, जिसमें 1,500 रुपए का प्राइस कट और 2,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट शामिल है। Nord 5 को ग्राहक 28,499 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसमें 1,500 रुपए की कटौती और 2,000 रुपए का बैंक ऑफर मिल रहा है।
ऑडियो डिवाइस की भी कीमत घटी
OnePlus Buds 4 की कीमत अब 4,799 रुपए कर दी गई है, जो पहले 5,999 रुपए थी। OnePlus Buds Pro 3 को ग्राहक 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Bullets Wireless Z3, Nord Buds 3, Nord Buds 3 Pro और Z2 ANC पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Nano Banana Image: व्हाट्सऐप पर ऐसे बनाएं नैनो बनाना फोटो, बस आपको ये करना होगा…
टैबलेट पर धमाकेदार ऑफर
OnePlus Pad Lite की कीमत 11,749 रुपए से शुरू हो रही है। Pad Go को 13,749 रुपए से खरीदा जा सकता है। Pad 2 का 8GB+128GB वेरिएंट अब 29,749 रुपए में उपलब्ध है, जिसे केवल Flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल किया जा रहा है। वहीं Pad 3 पर 5,250 रुपए का बैंक डिस्काउंट मिलेगा और शुरुआती तीन दिनों तक फ्री स्टाइलस (Stylus) का ऑफर भी दिया जा रहा है।
BSNL BiTV App: सिर्फ ₹151 में देखें 25 OTT + 400 Live चैनल, BSNL ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bsnl-bitv-app-151-rupees-25-ott-400-live-channels-asia-cup-cpl-hindi-news-zxc.webp)
अगर आप एशिया कप (Asia Cup) या कैरेबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2025) देखने के लिए अलग-अलग OTT सब्सक्रिप्शन खरीदकर थक चुके हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फरवरी 2025 में अपने यूजर्स के लिए BiTV App लॉन्च किया था और अब इसके लिए एक नया बजट फ्रेंडली प्लान पेश किया है। इस प्लान में सिर्फ ₹151 खर्च कर आप 25 OTT प्लेटफॉर्म और 400 से ज्यादा लाइव चैनल का पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
OnePlus 13 Series (Photo Credits- OnePlus Official Website)[/caption]
OnePlus Nord[/caption]
चैनल से जुड़ें