हाईलाइट्स
- Oneplus 13T 5G अप्रैल में होगा लॉन्च
- फ्लैगशिप 6200mAh की बैटरी मिलेगी
- 6.82 Inch का डिस्प्ले दिया गया है
Oneplus 13T 5G Launch Date in India: OnePlus जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 13T लॉन्च कर सकता है। गौरतलब है कि कंपनी ने काफी समय से ‘T’ बैजिंग वाले फोन लॉन्च नहीं किए हैं। अब ये नया वेरिएंट लाने की तैयारी में है। कंपनी ने OnePlus 10T 5G के बाद से T सीरीज का कोई फोन लॉन्च नहीं किया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 13T 5G को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा। इस फ्लैगशिप फोन को लेकर अटकलें हैं कि ये OnePlus 13 Mini या OnePlus 13T हो सकता है। आइए, इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13T की स्पेसिपिकेशन्स
जाने-माने टिप्सटर डिजिटल स्टेशन ने OnePlus 13T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। उन्होंने इस आगामी हैंडसेट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन फीचर्स की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
6200mAh की बैटरी
OnePlus 13T 5G में 6.3 इंच की स्क्रीन और एक दमदार 6200mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। कम्पेरेटिवली OnePlus 13 में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।
मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
वनप्लस 13T में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस हैंडसेट में 1.5K रिज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए, इसमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की संभावना है।
50MP का Telephoto कैमरा
OnePlus 13T में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 50MP का टेलीफोटो (Telephoto) कैमरा शामिल हो सकता है। ये ध्यान रखना होगा कि OnePlus ने अभी तक इन फीचर्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आने वाले दिनों में इस स्मार्टफोन के बारे में और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है, और कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।
गूगल ले आया अब तक का सबसे इंटेलीजेंट AI मॉडल, OpenAI और Grok 3 से रहेगा मुकाबला
Google Gemini 2.5: Google ने अपने AI App Gemini का लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया है। Google ने खुद इसकी जानकारी ब्लॉगपोस्ट में दी है। Google के अपने इस AI मॉडल को बनाने में लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसका सीधा मुकाबला OpenAI के लेटेस्ट मॉडल और Grok 3 वर्जन के साथ होने वाला है। पढ़ने के लिए क्लिक करें