OnePlus 13 Release Date: OnePlus फ्लैगशिप को एंड्रॉइड स्मार्टफोन मार्केट में काफी पंसद किया जाता है, खासकर उन लोगों के बीच यह फोन लोकप्रिय है, जो कि प्रीमियम डिजाइन, जबरदस्त हार्डवेयर और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस चाहते हैं। वह भी काफी कम कीमत में। ब्रांड का अगला फ्लैगशिप वनप्लस 13 होने वाला है, जो कि 2024 के अंत तक लॉन्च होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। इस फोन में दमदार एंड्रॉइड स्मार्टफोन में से एक होने की उम्मीद है। चलिए आपको बताते हैं कि वनप्लस डिवाइस के फीचर्स में क्या खास होने वाला है।
OnePlus में मिलेगा डिजाइन और डिस्प्ले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस 13 का डिजाइन वनप्लस 12 की तरह होने की संभालना है। साथ ही इसमें प्रीमियम ग्लास, मेटल डिजाइन पर एक बड़ा राउंड कैमरा आइलैंड होगा। वनप्लस फ्लैगशिप वनप्लस 7 प्रो के बाद से Curved OLED पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बार वनप्लस 13 में क्वाड- कर्व्ड डिस्प्ले शामिल होने की संभावना है, जो कि हाल ही में ऑनर 200 प्रो में देखने को मिली थी।
अपकमिंग OnePlus में उम्मीद की जा रही है कि क्वाड- कर्व्ड स्क्रीन टच जैसी समस्याओं को समाप्त करके फोन के प्रीमियम लुक को बढ़ाएगी। साथ ही वनप्लस 13 में कम से कम 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.7/6.8 इंच 2K डिस्प्ले होगा। यह डिस्प्ले अपने पिछले मॉडल की तुलना में अधिक ब्राइट और बेहतर कलर-एक्यूरेसी के साथ आएगा।
OnePlus का कैसा होगा प्रोसेसर?
वनप्लस 13 पर फॉर्मेंस के मामले में एक पावरहाउस डिवाइस माना जा रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 4 चिप के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में से एक होगा। साथ ही इसमें 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज देखने को मिलेगी। क्वालकॉम ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि अगली जनरेशन के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिप में स्नैपड्रैगन एक्स एलीट चिप्स के समान ओरियन-आर्किटेक्चर-बेस्ड सीपीयू से लैस किया जाएगा।
साथ ही यह भी उम्मीद की जा रही है कि यह शानदार सिंगल-कोर मल्टी-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस देगा। माना जा रहा है कि इस फोन में सैमसंग से भी अधिक पावरफुल प्रोसेसर कंपनी के द्वारा दिया जा सकता है, जो कि आपके स्मार्टफोन को स्पीड प्रदान करेगी।
OnePlus में मिलेगा दमदार कैमरा
वनप्लस 13 में आपको ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिल सकता है, कुछ इस तरह का कैमरा वनप्लस 12 में भी कंपनी दे चुकी है। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 64MP 3x टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। समान हार्डवेयर के वाबजूद, बेहतर प्रोसेसिंग से वनप्लस 13 के कैमरा परफॉर्मेंस में पहले से काफी सुधार किया जा सकता है। बता दें कि Apple अपने iPhone 16 की सीरीज में जहां 48MP का कैमरा देने वाला है तो वहीं, नए वनप्लस फोन में 50MP कैमरा मिल रहा है।
OnePlus में मिलेगी 6000 mAh की बैटरी
वनप्लस 13 में कंपनी 6000 mAh की बैटरी दे सकता है। खास बात यह है कि यह वनप्लस स्मार्टफोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। फोन को कम से कम 100W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट देखने को मिल सकता है। हालांकि, डिजिटिल चैट स्टेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में ग्राहकों को वायरलेस और रिवर्स वारयलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को नहीं मिलने वाला है। वहीं, माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 60 हजार रुपए हो सकती है, जो कि iPhone के सबसे अच्छे फ्लैगशिप के मुकाबले बिल्कुल आधी है।
ये भी पढ़ें- Share Market Update: सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार, ध्वस्त किए पुराने रिकॉर्ड; 10 शेयर बने रॉकेट