OnePlus 12 Series India Price: प्रीमियम फोन रखने वालों के लिए ये काम की खबर है.अगर आप भी आईफोन की जगह प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहें हैं.
तो आप आगामी दिनों में Oneplus 12 सीरीज लॉन्च होने वाली है.
वनप्लस 12 सीरीज वैश्विक स्तर पर और भारत में 23 जनवरी को ‘स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ’ इवेंट में लॉन्च होने जा रही है.
इस फ्लैगशिप फोन को ‘स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ’ इवेंट में वनप्लस 12 आर के साथ लॉन्च किया जाएगा.
आज हम आपको Oneplus 12 के फीचर्स, स्पेसफिकेशंस और संभावित कीमत के बारे में बताएंगे.
संबंधित खबर:
Latest Phone Under Budget: 20 हज़ार के अन्दर खरीदें ये शानदार फ़ोन्स, जानिए फीचर्स
लॉन्च से पहले तस्वीरें लीक
आगामी 23 जनवरी को Oneplus 12 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. लेकिन अधिकारी लॉन्च से पहले टिपस्टर रोलैंड क्वांड्ट ने OnePlus 12R की फोटो शेयर की हैं.
इन हाईक्वालिटी फोटोज में आप OnePlus 12R के कलर वैरिएंट और पूरा व्यू देख सकतें हैं. इस फोटो में साफ़ देखा जा सकता है कि OnePlus 12R में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल मिल सकता है .
साथ ही सामने की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर में पंच होल सेल्फी कट के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा रहा है.
मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी OnePlus 12r में आपको 6.8 इंच का स्मूथ डिस्प्ले दे सकती है। लीक जानकारी के मुताबिक OnePlus 12r आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS14 पर रन करेगा।
बात करें OnePlus 12r के स्टोरेज की आपको इसमें 24GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकती है।
इसके अलावा कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दे सकती है।
OnePlus 12r में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में ट्रिपल 50 + 64 + 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिल सकता है.
संबंधित खबर:
Infinix Smart 8 HD Launch: ड्यूल कैमरा सेटअप वाला शानदार स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च, 6000 से भी कम है कीमत
क्या मिलेंगे स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 12R में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है.
इसके अलावा पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और 1.5K रेजोल्यूशन मिल सकता है। बात करें इस फोन की बैटरी की तो आपको इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है.
जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में 5जी, वाईफाई 7, आईआर ब्लास्टर जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दिए जाएंगे.
बता दें ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।
कितनी होगी कीमत
पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन द्वारा गलती से OnePlus 12R फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक कर दी थी. लेकिन कुछ ही समय बाद अमेज़न ने इन जानकारी को प्लेटफार्म से डिलीट कर दिया था.
हालांकि OnePlus 12R की जानकारी फेमस टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने भी एक्स पर शेयर कर दी हैं.जिसके मुताबिक OnePlus 12R की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 69,999 रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Vivah Muhurat: कल से शुरु हो रहे हैं विवाह, यहां चेक करें पूरे चार महीने के विवाह मुहूर्त की लिस्ट