Advertisment

OnePlus 12 Smartphone: इस साल के अंत तक अबतक का सबसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा वनप्लस

author-image
Akarsh Mishra
OnePlus 12 Smartphone: इस साल के अंत तक अबतक का सबसे शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करेगा वनप्लस

OnePlus 12 Smartphone: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी OnePlus अपने सफल OnePlus 11 5G के "प्रो" के बाद आने वाले महीनों में सीधे वनप्लस 12 लॉन्च कर सकता है। बता दें, वनप्लस ने इस साल की शुरुआत में OnePlus 11 5G लॉन्च किया गया था, जिसके बाद ऐसी रुमर्स या रही हैं की वनप्लस इसके बाद वनप्लस 12 लॉन्च कर सकता है। लॉन्च होनें से पहले ही इस स्मार्टफोन की जानकारी लीक कर दी गई है। आइए जानते हैं..

Advertisment

कीमत

लीक हुई जानकारी में लॉन्च होनें वाले OnePlus 12 के कीमत के बारे में कुछ भी उजागर नहीं किया गया है,  हालांकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत 50,000 रुपये से अधिक हो सकती है। बता दें, भारत में OnePlus 11 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था। प्रो मॉडल आम तौर पर 60,000 रुपये से ऊपर जाते हैं।

डिस्प्ले

OnePlus 12 के डिस्प्ले की अगर बात करें तो यूजर्स को बेटर पिक्चर क्वालिटी के लिए वनप्लस 12 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का बड़ा QHD+ OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।

 प्रोसेसर

यूजर्स को स्मार्टफोन स्मूथली रन कराने के लिए OnePlus के इस स्मार्टफोन में latest Android 14 देखने को मिल सकता है। साथ ही वनप्लस 12 क्वालकॉम के अभी तक घोषित स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से शक्ति प्राप्त करेगा। नया चिपसेट बेहतर गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 750 जीपीयू भी पेश कर सकता है।

Advertisment

बैटरी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 150W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की पावरफूल बैटरी देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें 50W का  वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।

कैमरा

वनप्लस अपने बेस्ट कैमरा परफॉरमेंस के लिए ही जाना जाता है। ऐसे में वनप्लस 12 में नया 50-मेगापिक्सल IMX9xx वाला प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो Xiaomi 13 Pro पर मौजूद है। इसमें प्राइमरी कैमरे को 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा के साथ जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 

Jawan New Poster: किंग खान ने फैंस के लिए रखा #AskSRK का छोटा सा सेशन, कर दिया अपना लुक शेयर

Advertisment

Agar Malwa News: तिलक लगाकर स्कूल आने पर विवाद, छात्रों को नहीं दी स्कूल में एंट्री

Ramayana Movie Update: आदिपुरुष की कंट्रोवर्सी के बाद क्या बोले निर्देशक नितेश तिवारी, नहीं होगी किसी की भावनाएं आहत

Chandrayan-3: पंजाब के सरकारी स्कूलों के 40 छात्र बनेंगे चन्द्रयान-3 की सफलता के गवाह

Advertisment

Mark Zuckerberg: मस्क को जुकरबर्ग ने दिखाई अपनी फिटनेस, क्या होगी दोनों के बीच लड़ाई?

OnePlus 12 Smartphone, OnePlus 12, Smartphone, Latest Smartphone, OnePlus 11, OnePlus 11 5G, OnePlus, वनप्लस 11 5जी, वनप्लस 12, वनप्लस स्मार्टफोन, स्मार्टफोन

smartphone स्मार्टफोन oneplus oneplus 11 oneplus 11 5g Latest Smartphone OnePlus 12 OnePlus 12 Smartphone वनप्लस 11 5जी वनप्लस 12 वनप्लस स्मार्टफोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें