OnePlus 12 Launch: वनप्लस 12 स्मार्टफोन काफी वक्त से चर्चाओं में है। कहा जा रहा है कि OnePlus 12 को बहुत जल्द कंपनी लॉन्च कर सकती है। अब कंपनी के ही एक ऑफिसर ने अपकमिंग फ्लैगशिप के कैमरा सैंपल शेयर किए हैं।
बता दें एक चीनी टिप्सटर ने नए OnePlus 12 की लॉन्च डेट का भी अनुमान लगाया है। तो आइए जानते हैं इस स्मार्टफोनए से जुड़े अपडेट्स के बारे में:
चीनी प्रेसिडेंट ने शेयर कि तस्वीर
जानकारी के अनुसार, चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर वनप्लस चाइना के प्रेसिडेंट ली जी लुइस ने वनप्लस 12 के 3 फोटोज सैंपल्स को शेयर किया है। यह भी बताया गया है कि ये कोई प्रोफेशनल फोटो नहीं थी। क्लिक करते हुए हाथ कांप रहे थे, उसके बावजूद तस्वीरों में डिटेल नजर आती है।
बता दें चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर ही टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने भी अपकमिंग वनप्लस डिवाइस से जुड़ी इन्फर्मेशन शेयर की है। साथ ही बताया है कि OnePlus 12 के बेस मॉडल में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज होगा।
OnePlus 12 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
OnePlus 12 में 6.82-इंच OLED BOE X1 डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका 2K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स से ज्यादा ब्राइटनेस हो सकती है।
कैमरा
फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप ट्रिपल कैमरा मिलेगा।
बैटरी
अनुमान है OnePlus 12 स्मार्टफोनए में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: महिला ने बनाए Parle-G बिस्किट के पकौड़े, वायरल वीडियो देख यूजर्स हुए नाराज़
Exam Advice: इन नियमों के साथ करें परीक्षा की तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका महामुकाबले में कैसी होगी टीम, पिच और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में
Mulethi Benefits: सर्दियों की इन सात बीमारियों के लिए रामबाण है मुलेठी, ऐसे करें उपयोग
OnePlus 12 Launch, OnePlus 12, OnePlus 12 Specification, OnePlus, वनप्लस 12 स्मार्टफोन, Phone News, Tech News, टेक न्यूज