Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के तालानगरी सेक्टर एक में स्थित केमिकल फैक्टरी में टैंक की साफ सफाई करने घुसे दो चचेरे भाई टैंक में बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जबकि टैंक के बाहर खड़ा भतीजा बाल – बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पीड़ितों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरा उपचाराधीन है।
दरअसल पूरे मामले पर बताया जा रहा है कि अतरौली थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुरा निवासी 42 वर्षीय सोमवीर उर्फ टीका पुत्र हरि सिंह बाल्मिकी तालानगरी सेक्टर एक में E 87 स्थित खुराना केमिकल फैक्टरी में काम करता थे। 2 फरवरी को सोमवीर ने अपने चचेरे भाई राहुल पुत्र चमन और भतीजे महेश उर्फ साका पुत्र मुकेश को फैक्टरी में बने केमिकल वेस्टेज टैंक की साफ सफाई के लिए बुलाया था। आठ फुट गहरे टैंक में सोमवीर और राहुल घुस गए जोकि टैंक की तलहटी में पड़ी गंदगी को भरकर ऊपर भेजने का काम कर रहे थे जबकि महेश ऊपर खड़े होकर मलबा खींच रहा था।
सोमवीर ओर राहुल की तबियत बिगड़ने लगी।
शाम छह बजे करीब मलबे से निकली गैस से सोमवीर ओर राहुल की तबियत बिगड़ने लगी। उनकी चीख पुकार सुनकर फैक्टरी का गार्ड नजदीक स्थित तालानगरी पुलिस चौकी जा पहुंचा और घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस समेत फायर बिग्रेड कर्मी भी घटना स्थल पहुंच गए। चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों ने टैंक में रस्सी डालकर दोनों लोगों से कमर में बांधने की कहा और ऊपर खींचकर निकाल लिया जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए।
आनन फानन में पुलिस ने दोनों को निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया जहां सोमवीर की मौत हो गई जबकि राहुल उपचाराधीन है। मृतक सोमवीर की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बेटे हैं जिनका रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस के अनुसार अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
500 रुपए का लालच खींच ले गया राहुल और महेश को
परिवारीजनों के अनुसार सोमवीर पहले से इस फैक्टरी में काम कर रहा था। रविवार को सोमवीर ने राहुल और महेश को बताया कि उसकी फैक्टरी में बने टैंक की सफाई होनी है जिसके एवज में कुल 1500 रुपए मिलेंगें। महज कुछ घंटे काम करके तीनों के हिस्से में 500 – 500 रुपए आ जाएंगे। इसी लालचवश 20 वर्षीय राहुल और 18 वर्षीय महेश सोमवीर के साथ टैंक सफाई करने पहुंच गए।
यह भी पढ़े: सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर, 6 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देकर की जान बचाने की कोशिश
टैंक से बाहर आते ही मृतक सोमवीर और राहुल बेसुध हो गए। उनकी हालत देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें कई मिनिट तक सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन जब कोई उम्मीद न दिखी तो सीधे अस्पताल लेकर दौड़ लिए। फैक्टरी में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान गैस बनने से दो व्यक्ति बेहोश हो गए, सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड ने तत्काल दोनों व्यक्तियों को निकालकर अस्पताल भेजा जहां एक मौत हो गई है, दूसरा उपचाराधीन है। मौके पर परिजन व फैक्टरी के जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद हैं। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।