हाइलाइट्स
-
दो ट्रेनों में लगाए जा रहे अतिरिक्त बर्थ
-
ट्रेनों में एक-एक एक्स्ट्रा एसी-3 कोर्च
-
दुरंतो और हावड़ा एक्सप्रेस में दी सुविधा
Railway News: रेलवे विभाग लोगों को ट्रेनों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार पहल कर रहा है। बिलासपुर मंडल से होकर जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक एक्स्ट्रा एसी-3 कोच लगाया जा रहा है।
इससे यात्रियों को अब इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के साथ बर्थ मिलेगी। इससे छत्तीसगढ़ के यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।
यह कोच हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (Railway News) और हावड़ा-पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस में लगाए जा रहे हैं।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली इन ट्रेनों में अब यात्रियों को कन्फर्म बर्थ मिलेगी। इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस और 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन हैं।
इन ट्रेनों में एक-एक एक्स्ट्रा एसी-3 कोच जोड़े जा रहे हैं। इस सुविधा से दोनों ट्रेनों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभ ले सकेंगे।
इन दिनों को मिलेगी सुविधा
हावड़ा-सीएसएमटी में हावड़ा (Railway News) से 31 मई और 3 जून को, सीएसएमटी-हावड़ा में सीएसएमटी से 2 और 4 जून को यह सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा हावड़ा-पुणे में हावड़ा से 30 मई, 1 जून 2024 को और पुणे-हावड़ा में पुणे से 1, 3 जून 2024 को यह सुविधा दी जाएगी।