/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbbb.jpg)
Patna: पटना में फायरिंग के कारण एक युवक की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में पटना विश्वविद्यालय के सैदपुर छात्रावास के 23 वर्षीय छात्र की गोली लगने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक ने हवा में कम से कम छह राउंड फायरिंग की। इसी दौरान गोली धीरज कुमार को जा लगी। गोली लगने को बाद आनन फानन में इलाज के लिए उसे पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पटना विश्वविद्यालय और पीएमसीएच के आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑरेंज कलर का कुर्ता पहने युवक हवा में फायरिंग करते दिखाई रहा है। जैसे ही गोली छात्र को लगी, फायरिंग करना वाला युवक मौके से फरार हो गया। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/E845ZBV0UQ15EwHi.mp4"][/video]
बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने दावा किया था कि शहरभर में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन जुलूस को ध्यान में रखते हुए पटना पुलिस हाई अलर्ट पर है। लेकिन मूर्ति विसर्जन के दौरान युवकी की मौत के बाद पटना पुलिस की सारी तैयारियों पर सवाल उठने शुरू हो गए है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें