एक बेटा SP में, एक BJP में और पिता Congress का शहर अध्यक्ष, हाईकमान के सामने आलोक मिश्रा ने खोली पोल
कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में जारी है.. इस अधिवेशन में कई बडे़ फैसले लिए जाने हैं.. बुधवार को दूसरे दिन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान AICC सदस्यों ने खुले मंच से संगठन की खामियों पर बात की.. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा का एक बड़ा बयान सामने आया.. उन्होंने संगठन में नियुक्ति पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि, पार्टी ने एक ऐसा शहर अध्यक्ष बनाया, जिसका एक बेटा सपा में तो दूसरा बीजेपी में काम करता है… आलोक ने जब मंच पर ये बातें कही, तो पार्टी हाईकमान के कई नेताओं ने भी इस पर तालियां बजाई.. आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आलोक मिश्रा को कानपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था. वे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार थे. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे..