Advertisment

'One Rank, One Pension': अब यहां के रक्षा बलों के कर्मियों समेत पेंशनधारकों को मिलेगा फायदा, जाने खबर में

author-image
Bansal News
'One Rank, One Pension': अब यहां के रक्षा बलों के कर्मियों समेत पेंशनधारकों को मिलेगा फायदा, जाने खबर में

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

Advertisment

सीएम योगी ने जताया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा, '' केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'वन रैंक, वन पेंशन' के तहत सशस्त्र बलों के कर्मियों/ परिवार पेंशनधारकों की पेंशन में अगले पुनरीक्षण को मिली मंजूरी अभिनंदनीय है।'' उन्होंने कहा, '' 25 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित करने वाले इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार।''

एक जुलाई 2019 से है प्रभावी

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रक्षा बलों के कर्मियों एवं परिवार पेंशनधारकों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) के प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी । सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि इसका लाभ परिवार पेंशनधारकों के साथ युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की विधवाओं एवं दिव्यांग पेंशन धारकों को भी मिलेगा । यह एक जुलाई 2019 से प्रभावी होगी।

pension pension revision Pension Hike army pension calculation defence pension disability pension one rank one pension one rank one pension 2 one rank one pension for defence one rank one pension history one rank one pension latest news one rank one pension latest news today one rank one pension latest news today 2022 one rank one pension live one rank one pension scheme pension arrear pension increase pension revise what is one rank one pension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें