श्रीनगर। (भाषा) जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(पुलवामा के) त्राल इलाके के लारो जागीर गांव में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों (Jammu-Kashmir)की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस, राष्ट्रीय राईफल्स और 180 बीएन सीआरपीएफ ने वहां तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान मुजामिल कादिर भट को गिरफ्तार किया गया, जो आतंकवादियों का सहयोगी है।’’
उन्होंने कहा कि भट के पास से अभियोजन योग्य सामग्री बरामद (Jammu-Kashmir) की गयी है। उसने अपने घर के परिसर में एक हथगोला छिपा रखा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच से पता चला कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादियों का सहयोगी त्राल और देशभर में जैश के आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में था। जो भी सामग्री बरामद की गयी है उसे जांच के लिए रिकार्ड में ले लिया गया है।’’