Advertisment

Jammu-Kashmir: पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का एक व्यक्ति गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी हुई बरामद

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का एक व्यक्ति गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी हुई बरामद, One person of Jaish-e-Mohammed arrested in Pulwama in jammu kashmir

author-image
Bansal news
Delhi Crime: मेट्रो स्टेशन पर बैग में गोली लेकर चलने पर एक व्यक्ति पकड़ाया, पुलिस कर रही जांच

श्रीनगर। (भाषा) जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘(पुलवामा के) त्राल इलाके के लारो जागीर गांव में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों (Jammu-Kashmir)की मौजूदगी की विशिष्ट सूचना के आधार पर पुलिस, राष्ट्रीय राईफल्स और 180 बीएन सीआरपीएफ ने वहां तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान मुजामिल कादिर भट को गिरफ्तार किया गया, जो आतंकवादियों का सहयोगी है।’’

Advertisment

उन्होंने कहा कि भट के पास से अभियोजन योग्य सामग्री बरामद (Jammu-Kashmir) की गयी है। उसने अपने घर के परिसर में एक हथगोला छिपा रखा था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ प्राथमिक जांच से पता चला कि गिरफ्तार किया गया आतंकवादियों का सहयोगी त्राल और देशभर में जैश के आतंकवादी कमांडरों के संपर्क में था। जो भी सामग्री बरामद की गयी है उसे जांच के लिए रिकार्ड में ले लिया गया है।’’

News state Militancy in Kashmir Pulwama security forces jammu-crime Encounter in Jammu Kashmir conducted a search operation Jaish-e-Mohammed OGW arrests in Awantipora OGW in Kashmir One person Search operation in Tral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें