Advertisment

'One Nation, One Uniform' Policy: अब देश में एक सी होगी पुलिस यूनिफॉर्म ! पीएम मोदी ने चिंतन शिविर में दिया सुझाव

author-image
Bansal News
'One Nation, One Uniform' Policy: अब देश में एक सी होगी पुलिस यूनिफॉर्म ! पीएम मोदी ने चिंतन शिविर में दिया सुझाव

नई दिल्ली। 'One Nation, One Uniform' Policy जैसा कि, आज जानते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर के समापन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया है उस दौरान एक बात निकल कर आई कि जल्द ही अब देश में पुलिसकर्मियों की यूनिफॉर्म देश में एक सी हो जाएगी।

Advertisment

जानें क्या है पीएम का सुझाव

आपको बताते चलें कि, आज चिंतन शिविर के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और गृह मंत्रियों से कहा- पुलिस के लिए 'वन नेशन, वन यूनिफॉर्म' केवल एक विचार है। मैं इसे आप पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। बस इस पर विचार करें। हो सकता है इसमें 5 साल या 50-100 साल लगें, लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए। साथ ही पुलिसथानों के लिए कहा कि, थानों के ऊपर 20 मंजिल बिल्डिंग बना दें। सुरक्षा बना दें। ताकि पुलिस थाना आधुनिक हो जाए और उसी के ऊपर रहने की व्यवस्था बन जाएगी। हर शहर में 20-25 थाने ऐसे होंगे, जिन्हें सुधारा जा सकता है। ताकि कोई पुलिस वाला 20-25 किमी दूर जाकर घर न ले।

कानून-व्यवस्था को होना होगा स्मार्ट

आपको बताते चलें कि, आगे पीएम मोदी ने कहा कि, PM ने कहा कि कानून-व्यवस्था के पूरे सिस्टम का विश्वसनीय होना बहुत महत्वपूर्ण है। स्मार्ट टेक्नॉलॉजी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा। साइबर क्राइम हो या फिर ड्रोन टेक्नॉलॉजी का हथियारों और ड्रग्स तस्करी रोकने में उपयोग, इनके लिए हमें नई टेक्नॉलॉजी पर काम करते रहना होगा।

PM Modi pm narendra modi narendra modi chintan shivir One Nation One Uniform One Nation One Uniform for police PM Modi idea Police Uniform state home ministers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें