Advertisment

गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

चित्रकूट (उप्र), छह जनवरी (भाषा) चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में पत्थर तोड़ते समय गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisment

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम कुछ मजदूर मोटे रस्से के सहारे पहाड़ पर चढ़कर पत्थर तोड़ने का काम कर रहे थे, इसी दौरान रस्सा टूट गया और छह मजदूर नीचे गहरी खाई में गिर गए, जिससे सिर और पेट में गंभीर चोट लगने से रामनरायन (35) की मौके पर मौत हो गयी और पांच अन्य मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने खदान पर काफी हंगामा किया।

उन्होंने बताया कि देर शाम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायल मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में खदान पट्टाधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मजदूरों ने पट्टाधारक पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जाएगी।

Advertisment

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें