Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक नाबालिग बालिका ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक डेंगू के 70 के करीब मरीज मिल चुके हैं। जबकि जिले में अभी 15 केस एक्टिव हैं।
डेंगू से एक नाबालिग (Bilaspur News) की मौत के बाद हेल्थ विभाग में हड़कंप मच गया हैं। स्वास्थ्य अमला भी इस बीमारी को लेकर एक्टिव है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज के दौरान उनके लक्षणों की पहचान भी डॉक्टर्स कर रहे हैं।
15 मरीजों का चल रहा इलाज
बिलासपुर जिले में डायरिया (Bilaspur News) के बाद अब डेंगू की दस्तक हो गई है। अब जिले में डेंगू जानलेवा हो गया है। डेंगू से जिले में पहली मौत की पुष्टि सीएमएचओ ने की है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में अब तक 70 मरीज आ चुके हैं। इनमें से कई मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 15 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार हुई धीमी, मौसम शुष्क होने से तापमान में होगी बढ़ोतरी
लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिले में डेंगू से 15 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। छात्रा बलौदाबाजार की रहने वाली थी। जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इधर अस्पताल की ओपीडी में बुखार और अन्य मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Collector-SP Conference: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कॉन्फ्रेंस, नक्सली मुद्दों पर भी होगी चर्चा