भोपाल। एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत मप्र के रीवा जिले की सुपारी के खिलौनों को चुना गया है। इसपर मप्र जनसंपर्क विभाग ने एक ट्वीट कर जानकारी भी साझा की है। इसका एक वीडियों जारी करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा रीवा जिले की सुपारी कला को प्रोत्साहित करने के लिए इसे ODOP में शामिल किया गया है। पीढ़ियों से चली आ रही इस कला को अब कलाकार वास्तुकला से जोड़कर हुनर की अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश का रीवा शहर अपने सुपारी आर्ट के लिए जाना जाता है। यहां सुपारी से कई तरह के खिलौने बनाए जाते हैं। सुपारी सदियों से पूजा सामग्री और खाने के काम आती रही है। लेकिन सुपारी के खिलौने की बात सुनकर आश्चर्य-सा होता है, लेकिन यह सच है।
https://twitter.com/JansamparkMP/status/1568411434211368960
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ओडीओपी पहल का उद्देश्य राज्य के सभी जिलों में संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। यह दृष्टिकोण देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है। ओडीओपी के तहत मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद का चयन, ब्रांड और प्रचार किया जाना है, जिसमें स्थानीय शिल्प/कौशल का संरक्षण और विकास और स्वदेशी ज्ञान को बढ़ावा देना।
कृषि और बागवानी वस्तुओं के स्थानीय प्रसंस्करण को बढ़ावा देना। राज्यों के जिलों को निर्यात हब के रूप में बढ़ावा देना। जिला स्तर पर नवाचार/प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना शामिल है, ताकि उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके। इस पहल को अपनाने के लिए मध्य प्रदेश के 52 जिलों से संभावित उत्पादों की पहचान की गई है।