भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां एक तरफ खुशी का माहौल था तो वहीं दूसरी और दोस्तों के साथ घूमने निकले एक युवक की रविवार को केरवा डैम के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। जेपी नगर निवासी चार दोस्त नहाने के लिए केरवा डैम गए थे । तीन दोस्त कैरवा डैम में नहा रहे थे और एक मुंडेर पर बैठा था। नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आवाज सुनकर वहां खड़ी युवती ने अपने दुपट्टे से दो लड़कों को तो बचा लिया लेकिन तीसरे को बचाने में सफलता नहीं मिली।
तीनों गहरे पानी में चले गए
16 वर्षीय मुसेफ दुपट्टे की पकड़ से दूर रहा जिसके चलते डैम में डूबा। केरवा डैम में नहा रहे इन युवकों की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है। रविवार की छुट्टी होने के कारण चारों दोस्त नहाने पहुंच गए थे। गहराई में जाने के कारण युवक की मौत हो गई। लड़की ने तीनों को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह एक को नहीं बचा पाई।