Advertisment

मुरैना में जमीनी विवाद में फायरिंग: तीन लोगों को लगी गोली, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

MP News: मुरैना में जमीनी विवाद में फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना नूराबाद थाना क्षेत्र की

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना में दिवाली दिन के जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। अगले दिन सुबह शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ा कि जमकर फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए गए हैं। घटना नूराबाद थाना क्षेत्र के बित्तोली गांव की है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852346486975291770

जानें क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार बित्तोली गांव के पास लभनपुरा गांव में जाटवों की पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताते हैं बित्तौली गांव के निवासी कृष्णा गुर्जर और बुलाकी गुर्जर दोनों इस जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से लड़ाई- झगड़ा चल रहा (MP News) था।

फायरिंग में एक की मौत

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे, कृष्णा गुर्जर अपने भाई देसाई, करतार और अंकुर गुर्जर के साथ खेत में थे। इसी दौरान बुलाकी गुर्जर और उसके बेटे जितेंद्र गुर्जर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे गए। दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौच हुई, जो बाद में ये झगड़ा लाठी-डंडे में बदल गया। इसके बाद बुलाकी गुर्जर और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कृष्णा गुर्जर की मौत हो गई, जबकि देसाई, करतार और अंकुर गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल ग्वालियर रेफर किया गया (MP News) है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में एमपी का 69वां स्थापना दिवस समारोह: सुहासिनी जोशी का मध्यप्रदेश गायन, प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी की परफॉर्मेंस

Advertisment

पुलिस का क्या कहना?

सूचना के बाद नूराबाद थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही (MP News) है।

ये भी पढ़ें:  एमपी में 10 हाथियों की मौत: सीएम ने आपात बैठक की, उच्च स्तरीय दल करेगा जांच, दो अधिकारी देंगे 24 घंटे में रिपोर्ट

MP news एमपी न्यूज एक की मौत morena news land dispute firing in morena Noorabad Police Station नूराबाद थाना Bittoli village one dead मुरैना में फायरिंग जमीनी विवाद बित्तोली गांव मुरैना समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें