Advertisment

Manipur Assembly Session: मणिपुर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज, कुकी विधायको के शामिल होने पर असमंजस

मणिपुर विधानसभा के मंगलवार को होने वाले एक दिवसीय सत्र में राज्य के जातीय संघर्ष की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा सकती है।

author-image
Bansal News
Manipur Assembly Session: मणिपुर विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज, कुकी विधायको के शामिल होने पर असमंजस

इंफाल। Manipur Assembly Session  मणिपुर विधानसभा के मंगलवार को होने वाले एक दिवसीय सत्र में राज्य के जातीय संघर्ष की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की जा सकती है। ज्यादातर कुकी विधायकों के सुरक्षा चिंताओं के कारण विधानसभा सत्र में हिस्सा न लेने की संभावना है। कुकी बहुल इलाकों के 10 में से छह विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से पहले ही छुट्टी ले ली है।

Advertisment

अधिकारी ने जारी किया बयान

एक अधिकारी ने बताया कि पांच विधायकों ने सोमवार को अध्यक्ष के पास छुट्टी के लिए अर्जियां भेजीं जबकि सामाजिक कल्याण एवं सहकारिता मंत्री और कांगपोकपी से विधायक नेमचा किगपेन ने शनिवार को छुट्टी की अर्जी भेजी।

जिन विधायकों ने सोमवार को छुट्टी के लिए आवेदन भेजा उनमें आदिवासी एवं पर्वतीय मामलों के मंत्री लेतपाओ हाओकिप (तेंगनुपाल), चुराचांदपुर से विधायक खाउते, सैकुल से किमनेओ हांगशिंग, सैतू से हाओखोलेत किपगेन और हेंगलेप से विधायक लेत्जामांग हाओकिप शामिल हैं।

28 अगस्त को बढ़ाया समय

सामाजिक कल्याण एवं सहकारिता मंत्री किगपेन ने अपनी अर्जी में कहा कि मणिपुर में तीन मई को भड़की जातीय हिंसा के बाद से उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षा कारणों से इंफाल में रहना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इंफाल में हिंसक संकट और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मैं आगामी एक दिवसीय सत्र में भाग नहीं ले पाऊंगी।’’

Advertisment

राज्य सरकार ने पिछले महीने 21 अगस्त तक विधानसभा सत्र बुलाने की सिफारिश की थी, लेकिन बाद में राज भवन से मंजूरी न मिलने के बाद तारीख में संशोधन कर इसे 28 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।

पिछले सप्ताह की घोषणा

पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि विधानसभा सत्र 29 अगस्त को बुलाया जाएगा। पिछला विधानसभा सत्र मार्च में आयोजित किया गया था। नियमों के अनुसार हर छह महीने में विधानसभा का एक सत्र आयोजित करना होता है।

‘कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी’ (सीओटीयू) और ‘इंडीजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) ने हाल में विधानसभा सत्र बुलाए जाने की निंदा करते हुए कहा था कि कुकी-जो विधायकों के इसमें भाग लेने के लिए मौजूदा स्थिति अनुकूल नहीं है।

Advertisment

मणिपुर के कांग्रेस नेता ने दिया बयान

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने शनिवार को कहा था कि आगामी 29 अगस्त को बुलाया जा रहा विधानसभा का एक दिवसीय सत्र दिखावा मात्र है और यह जनता के हित में नहीं है। मणिपुर में तीन मई को भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें 

Aaj ka Rashifal: वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए सफलता और सौभाग्य का दिन है आज, जानें अपना राशिफल

Sharad Pawar On Ajit Pawar: नहीं हुई है NCP में कोई टूट, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का बयान चर्चा में  

Advertisment

Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग

Donald Trump Arrested: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप गिरफ्तार, इन शर्तो में मिली जमानत

CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक

Manipur government Manipur Violence Kuki MLAs Manipur Assembly Session Manipur crisis Manipur Governor Naga Tribe MLAs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें