Advertisment

Chhat Se Giri Masoom: मां के सामने तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ साल की मासूम, 30 घंटे बाद मौत

Laparwahi: मां के सामने तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ साल की मासूम, 30 घंटे बाद मौत One-and-a-half-year-old-fell-from-third-floor-in-front-of-mother-death-after-30-hours

author-image
Bansal news
Chhat Se Giri Masoom: मां के सामने तीसरी मंजिल से गिरी डेढ़ साल की मासूम, 30 घंटे बाद मौत

भोपाल। कहते हैं कि नजर हटी और दुर्घटना घटी, ऐसा ही एक मामला राजधानी से सामने आया है। यहां एक डेढ़ साल की मासूम तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 30 घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया। बच्ची मां के साथ तीसरी मंजिल पर थी। इसी दौरान मां की नजर चूकी और बच्ची रेलिंग से नीचे खिसक गई। मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले वावड़िया कला का है। यहां मारुती सहयोग कॉम्पलेक्स में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले धनीराम अपने परिवार सहित इसी बिल्डिंग के तीसरे मंजिल पर बने स्टाफ क्वार्टर में रहते हैं। धनीराम का एक पांच साल का बेटा है और एक डेढ़ साल की बेटी थी।

Advertisment

मां के पास खेल रही थी बेटी

गुरुवार दोपहर बिल्डिंग के नीचे काम चल रहा था। इसी समय धनीराम की बेटी अन्य तीन बच्चों के साथ खेल रही थी। बच्ची की मां पास में कपड़े धो रही थी। बच्ची खेलते-खेलते रैलिंग के पास पहुंच गई। मां ने बच्ची को रैलिंग के पास देखा तो भागकर पकड़ने की कोशिश की। इससे पहले ही बच्ची रैलिंग से फिसलकर नीचे आ गिरी। वहां मौजूद लोग बच्ची को लेकर अस्पताल ले गए। यहां बच्ची का 30 घंटे तक इलाज चला। आखिरकार बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस से निवेदन किया था कि बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं किया जाए। पुलिस ने परिजनों के निवेदन को स्वीकार करते हुए बच्ची को बिना पोस्टमार्टम किए ही परिजनों को सौंप दिया है।

Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal bachhe ki maut masoom ki maut maut bachhi chhat se giri bachhi ki maut bawadiya kala chhat se giri bachhi dedh sal ki masoom ki maut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें