ONDC Food Delivery: खाने -पीने के शौकीनों और ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी शानदार खबर सामने आई है जहां पर अब स्विगी और जोमेटो ही नहीं आ गया है नया बेहद सस्ता और सुपरफास्ट फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ONDC। जहां पर ताजा खाना आपको प्लेटफॉर्म पर मिलेगा।
जाने क्या है ONDC फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म
आपको बताते चलें कि, यहां पर खाने के नए प्लेटफॉर्म ONDC फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो, ONDC यानी (Open Network for Digital Commerce) की बात की जाए तो, ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रेस्टोरेंट ओनर को सीधे कस्टमर को खाना बेचने की सुविधा देता है और इसमें किसी भी थर्ड पार्टी जैसे कि जोमैटो या स्विग्गी की जरूरत नहीं है। इसके जरिए आपको खाना बेहद सस्ता और ताजा मिलता है। बता दे कि, यह प्लेटफॉर्म पहले से एक्टिव है जहां पर ओएनडीसी के जरिए 10,000 से ज्यादा ऑर्डर्स की डिलीवरी हर दिन हो रही है. पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने स्विग्गी, जोमैटो और ओएनडीसी से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
जानिए कैसे कर सकेगें ऑर्डर
आपको बताते चले कि, यहां पर आप इस प्लेटफॉर्म के जरिए ऑर्डर करना चाहते है तो इसके लिए आप पेटीएम ऐप पर जाएं और सर्च बाहर में ओएनडीसी लिखें. अब यहां आपको ग्रॉसरी से लेकर फूड आइटम, सारे अलग-अलग ऑप्शन दिख जाएंगे और आप जो मन चाहे वह आर्डर कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि ये प्लेटफार्म अभी नया है और इस वजह से इसपर अभी ज्यादा रेस्टोरेंट उपलब्ध नहीं है लेकिन जो मुख्य या बड़े रेस्टोरेंट हैं वही मिलेगे। यहां पर इस प्लेटफॉर्म की कीमत की बात की जाए तो, स्विगी और जोमेटो से अगर आप 4 बर्गर और 4 लार्ज फ्राइस मैकडॉनल्ड्स ब्रांड से आर्डर करते हैं तो इसकी कीमत 702 और 768 रुपये होती है जबकि यही सब ओएनडीसी पर 639 रुपये का आपको मिल जाएगा. यानी खाने की कीमत में ओएनडीसी पर आपको अच्छा खासा डिस्काउंट मिल जाएगा और आप कई हजार रुपए की बचत कर सकते हैं।