/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/manya-thumbnail-3-32.png)
हाइलाइट्स
छत्तीसगढ़ में फिर गरमाया धर्मांतरण का मुद्दा
कांग्रेस विधायक का विडियो वायरल
पप्पा के आशीर्वाद से बनी विधायक
Kavita Pran Lahre News: छत्तीसगढ़ में लम्बे समय से धर्मांतरण का मुद्दा गर्मा रहा है वहीं इस पूरे विवाद को लेकर कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
बता दें बीजेपी ने बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे (Kavita Pran Lahre News) का चंगाई सभा एक वीडियों जारी किया हैं. जिसमें कांग्रेस विधायक अपने पति के साथ नजर आ रही हैं.
वायरल विडियो में कांग्रेस विधायक मंच पर दावा कर रही हैं कि वे पप्पा जी (फादर) के कारण विधायाक बनी हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-26-132605-859x444.png)
चंगाई सभा में लिया आशीर्वाद
वायरल हो रहे वीडियों में देखा जा सकता है कि कांग्रेस विधायक (Kavita Pran Lahre News) मंच पर दावा कर रही हैं कि वह वह पूर्व में भी चंगाई सभा में आई थी.
उन्हें आशीर्वाद भी मिला था और अब वह पप्पा जी(फादर) की वजह से विधायक बन गई हैं. इस कथित वीडियों में कविता प्राण लहरे जय मसीह और हालेलुईया के नारे भी लगा रही हैं.
धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1761816861631455705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761816861631455705%7Ctwgr%5E42174ee84ddc72eafa7a69ba91dea5d2412cee9c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftirandaj.com%2Fcongress-mla-kavita-pran-lahares-video-goes-viral%2F
कांग्रेस और भाजपा अक्सर धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे हैं.
प्रदेश में भाजपा सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून लाने की बात भी कही है.
भाजपा का आरोप रहा हैं कि तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार में प्रदेश भर में और खासकर आदिवासी क्षेत्रों में जमकर धर्मांतरण हुआ हैं.
कौन हैं कविता प्राण लहरे
कविता प्राण लहरे ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से बिलाईगढ़ विधानसभा से चुनावों में जीत हासिल की थी.
कांग्रेस ने उन्हें चंद्रदेव राय की जगह टिकट देकर प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने 81 हजार से ज्यादा वोट हासिल करते हुए भाजपा के उम्मीदवार डॉ दिनेश लाल जांगडे को हार दी थी तब से कविता यहां से विधायक है.
लेकिन अभी BJP ने जो वीडियों शेयर किया है उसे लेकर सुर्खिंयों में हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें