Advertisment

Jammu-Kashmir: एक बार फिर चर्चा में जम्मू की जेल, CID के छापा में मिले मोबाइल फोन और सिमकार्ड

Jammu-Kashmir: एक बार फिर चर्चा में जम्मू की जेल, CID के छापा में मिले मोबाइल फोन और सिमकार्ड, Once again Jammu jail in discussion mobile phone simcard found in CID raid

author-image
Shreya Bhatia
Jammu-Kashmir: एक बार फिर चर्चा में जम्मू की जेल, CID के छापा में मिले मोबाइल फोन और सिमकार्ड

जम्मू। (भाषा) जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा वाले कोट भलवाल जेल में एक औचक तलाशी अभियान के दौरान कुछ कैदियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि जेल में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के एक दल ने आज सुबह छापेमारी की। 12 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। कुछ अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि दल अब भी छापेमारी कर रहा है और कैदियों तथा जेल के कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

Advertisment

सुबह पांच बजे शुरू हुआ तलाशी अभियान

कोट भलवाल जेल को अचानक से सुबह के पांच बजे जम्मू पुलिस की सीआईडी काउंटर इंटेलिजेंस विंग के जवानों के अलावा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और घरोटा पुलिस ने घेर लिया। इस सर्च ऑपरेशन में एक सौ से अधिक जवानों ने भाग लिया। चूंकि कोट भलवाल जेल का क्षेत्रफल काफी अधिक है और इसमें कई बार बैरक बने हुए हैं जिनकी एक साथ तलाशी ली जानी थी। इसी के चलते इतने अधिक सुरक्षा बलों की इस तलाशी अभियान में जरूरी पड़ी। दोपहर तक तलाशी अभियान जारी है।

News state jail national news Kashmir jammu kashmir Jammu Hindi Samachar Jammu News in Hindi Latest Jammu News in Hindi Jammu and Kashmir news hindi news central jail Jammu and Kashmir Crime jammu-crime central jail jammu kotbhalwal CID Corana cases in Kot Bhalwal Jail jammu kashmir cid Kot Bhalwal Jail Jammu Kot Bhalwals jails prisoners kotbhalwal militants in Kot Bhalwal Jail mobile Mobile-sim found from Kot Bhalwal Jail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें