Advertisment

कभी लाइटमैन था आज सबसे अधिक कमाने वाला ये अभिनेता, गोविंदा ने कहा, ‘तू हीरो क्यों नहीं बन जाता’

अक्षय कुमार सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के साथ लाइट मैन के रूप में काम करते थे। गोविंदा ने कहा, "बेटा तू हीरो क्यों नहीं बन जाता, हीरो लगता है तू।"

author-image
Bansal news
कभी लाइटमैन था आज सबसे अधिक कमाने वाला ये अभिनेता, गोविंदा ने कहा, ‘तू हीरो क्यों नहीं बन जाता’

अभिनेता बनने से पहले उन्होंने एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के साथ लाइट मैन के रूप में काम किया था, जहां गोविंदा की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें हीरो बनने के लिए कहा। अक्षय कुमार जो खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाने जाते हैं।

Advertisment

उन्होंने हाल ही में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया की कैसे गोविंद ने सबसे पहले उनके अंदर के ऐक्टर को पहचाना।

इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफल हीरो में से एक हैं। हालाँकि, अक्षय कुमार ने एक बार अपने बॉलीवुड करियर का श्रेय गोविंदा को दिया था और खुलासा किया था कि कैसे वे गोविंदा ही थे।

जिन्होंने उन्हें उस समय हीरो बनने के लिए प्रोत्साहित किया था, जब वह एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर के साथ लाइट मैन के रूप में काम करते थे।

Advertisment

अक्षय का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं कि कैसे गोविंदा उन्हें हीरो के रूप में देखने वाले पहले व्यक्ति थे। उस विडिओ में वे अपने करियर में गोविंदा की भूमिका के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में वह कह रहे हैं कि, ''एक्टर बनने से पहले मैंने एक फोटोग्राफर के साथ लाइट मैन के तौर पर काम किया था। मैंने लाइट बॉय के रूप में अभिनेताओं की बहुत सारी तस्वीरें क्लिक की थीं। मैंने गोविंदा साहब की भी तस्वीर क्लिक की थी।

मुझे अभी भी याद है कि जब वह अपनी तस्वीर देख रहे थे जो मैंने खींची थी और उन्होंने मेरी तरफ देखकर कहा कहा, 'बेटा तू हीरो क्यों नहीं बन जाता, हीरो लगता है तू। जिस पर मैंने कहा, 'क्यों मजाक कर रहे हो।'

Advertisment

बाद में गोविंदा और अक्षय, 80 और 90 के दशक के दो सुपर सफल सुपरस्टार बन गए। दोनों ने भागम भाग (2006) में स्क्रीन स्पेस भी साझा किया। भले ही ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस मूवी ने बाद में फेन्स से बहुत प्यार कमाया।

काम की बात करें तो गोविंदा आखिरी बार रंगीला राजा (2019) में नजर आए थे। जिसके बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। दूसरी ओर, अक्षय आखिरी बार सेल्फी (2022) में नजर आए थे।

अब वे 11 अगस्त को रिलीज होने वाली अपनी अगली फिल्म (OMG 2) ओएमजी 2 के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

State ByElection: इन राज्यों में होंगे उपचुनाव, जानिए किस दिन होगी वोटिंग

Gold Silver Price Today: आज सस्ता हुआ सोना-चांदी खरीदना, फटाफट चेक करें अपने शहर के दाम

MP News: आयुष्मान फर्जीवाड़े मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

क्या पीएसजी छोड़ रहे हैं नेमार, फिर से जुड़ सकते हैं बार्सिलोना में, जाने पूरी खबर

Chanakya Niti: अगर आप में भी है ये बुराई तो जल्द दूर कर लें, इस वजह से नहीं रुकती है लक्ष्मी

akshay kumar as lightman, akshay kumar and govinda, govinda approached akshay, अक्षय कुमार थे लाइटमैन

Akshay Kumar Govinda akshay kumar and govinda akshay kumar as lightman govinda approached akshay अक्षय कुमार थे लाइटमैन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें