महिला दिवस पर PM मोदी के 'X' अकाउंट से अपना अनुभव साझा करेंगी ये महिलाएं...
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित करते हुए एक नई पहल की घोषणा की है... उन्होंने कहा कि इस बार महिला दिवस के अवसर पर वे अपना एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को देश की कुछ इंस्पायरिंग वुमेन को सौंपेंगे... प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि ऐसी महिला जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है, अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, उन महिलाओं को 8 मार्च यानी के महिला दिवस के अवसर पर वो अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों से साथ साझा करेंगी. PM modi ने कहा कि "प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उनकी उपलब्धियों की बात होगी."महिला दिवस पर PM मोदी की इस सौगात ने वीमेन इन्क्लूसिवित्य की पहल की है.... #womensday #8march #pmmodi #womeninclusivity #twitter #instagram #indianwomen #inspiring #genderequality