/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-छत्तीसगढ़-में-कांग्रेस-किसके-चेहरे-पर-लड़ेगी-चुनाव-दीपक-बैज-ने-किया-यह-खुलासा.jpg)
रायपुर। CG News: सीजी कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज चुनावी रूप से आक्रामक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को ही उन्होंने बीजेपी की घोषणा पत्र समिति की बैठक पर तंज कसा। कहा कि उनकी (बीजेपी की) कौन-कौन सी समिति नहीं बनीं। पिछली सरकार में संकल्प पत्र बना था, हमने बीजेपी का वह संकल्प पत्र, घोषणा पत्र सब देखा। BJP और कितना पत्र बनाएंगे। जनता जान चुकी है। हमारी कांग्रेस की सरकार ने बेहतर काम किया है।
इनके चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को कहा है कि उनकी पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। बैज ने कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे। टीएस बाबा (उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव), मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू और अन्य के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे।
75 से अधिक सीट का लक्ष्य
दीपक बैज ने कहा कि संगठन और सरकार की समान भूमिका है और दोनों समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। हमारा मिशन 2023 है और हमारा लक्ष्य 75 से अधिक सीट के साथ सरकार बनाना है। उन्होंने राज्य में कथित घोटालों की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों की आलोचना करते हुए कहा कि जब वे छत्तीसगढ़ में कुछ भी करने में विफल रहे तो उन्होंने पिंजरे में बंद तोजे भेज दिए जो हमारी सरकार को डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भूपेश बघेल डरने वालों में से नहीं हैं।
फिर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे
बैज ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार फिर हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएंगे। इससे पहले रायपुर के स्वामी विवेकानन्द विमानतल से राजीव भवन तक उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में बैज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
ऐसा रहा राजनीतिक घटनाक्रम
राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों में हुए तेज राजनीतिक घटनाक्रम में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को हटाकर बस्तर क्षेत्र के सांसद बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, गुरुवार को वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंत्री पद से त्यागपत्र दिया और शुक्रवार को मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ली।
यह भी पढ़ें-
UJJAIN NEWS: उज्जैन को CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी सौगात, लोगों की यह मांग की पूरी
IND vs BAN: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा – कड़ी मेहनत करनी होगी, हम इसके लिए तैयार हैं
Bhopal News: तेज रफ्तार बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 40 लोग घायल
Priyanka Chopra Jonas: प्रियंका चोपड़ा ने दिया हॉलीवुड साथियों का साथ,सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें