Advertisment

LPG Price Increase: अगस्त के पहले दिन बड़ा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर; अब चुकाने होंगे इतने रुपए, हवाई यात्रा भी महंगी

LPG Price Increase: अगस्त के पहले दिन ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। 14 किलो घरेलू और 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े।

author-image
aman sharma
LPG Price Increase: अगस्त के पहले दिन बड़ा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर; अब चुकाने होंगे इतने रुपए, हवाई यात्रा भी महंगी

LPG Price Increase: नए महीने के पहले ही दिन ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम तय करने का निर्णय लेती हैं।

Advertisment

हर महीने की पहली ताखीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में बदलाव होता रहता है। इससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतें निर्धारित की जाती हैं। वहीं, अगस्त के पहले ही दिन सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने ग्राहकों को ब़ड़ा झटका दिया है और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है।

साथ ही OMCs ने हवाई ईधन के दाम में भी बढ़ोत्तरी की हैं। हवाई ईधन के दाम बढ़ने के बाद यात्रियों की हवाई यात्रा भी महंगी हो सकती है। ऐसे देखा जाए तो यह ग्राहकों के लिए अगस्त के पहले दिन ही दोहरी मार है।

इतने महंगे हुए LPG सिलेंडर

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में मामूली बढ़ोत्तरी की है। अब ग्राहकों को 19 किलोग्राम एलपीडजी सिलेंडर खरीदने के लिए 6.5 रुपए अधिक चुकाने होंगे।

Advertisment

राहत की बात यह है कि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। देशभर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंजर की नई कीमत आज यानी 1 अगस्त से ही लागू की गई है।

मेट्रो शहरों में 19KG सिलेंडर की कीमत

देश की मेट्रो शहरों में कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में वृद्धि हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर 1652.50 रुपए का मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में 1764.50 रुपए का 19 किलो का सिलेंडर मिलेगा। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई 1605 रुपए का कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा। जबकि चेन्नई में 1817 रुपए का 19 किलोग्राम कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।

न सिर्फ कमर्शियन सिलेंडरों की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है बल्कि ऑयल कंपनियों ने सुबह-सुबह एयरलाइंस कंपनियों को भी बड़ा झटका दिया है। OMCs ने हवाई ईंधन के रेट में भी बढ़ोत्तरी की गई है। ईंधन की कीमत बढ़ने के बाद इसका असर हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों की जेब पर पड़ सकता है। इसके दाम में 3006.71/ किलो लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। नई दरें आज से ही लागू हो जाएंगी, जिसके बाद ये रहे मेट्रो शहकों में एटीएफ के रेट

Advertisment

दिल्ली 97,975.72 रुपए
कोलकाता 1,00,520.88 रुपए
मुंबई 91,650.34 रुपए
चेन्नई 1, 01,632.08 रुपए

ये भी पढ़ें- Wayanad Landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से 256 लोगों ने गंवाई जान, जायजा लेने पहुंच रहे राहुल-प्रियंका

ये भी पढ़ें- Anshuman Gaekwad: क्रिकेट जगत में शोक की लहर, ब्लड कैंसर से पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का निधन; लंबे समय से थे बीमार

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें