(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): नगर में सर्व ब्राहम्ण समाज द्वारा भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में सबसे आगे घोड़ी पर आकर्षक श्रंगार कर हाथो में तलवार थामे ब्राहम्ण कन्याएं चल रही थी। उनके पीछे मातृशक्ति फिर डीजे और बैंड के साथ युवा व वरिष्ठजन यात्रा का मान बड़ा रहे थे। भव्य शोभा यात्रा स्थानीय वजीरपुरा स्थित बालवीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ छुई विभिन्न प्रमुख मार्गो से होती हुई नई सड़क स्थित प्रहलाद जिनिंग परिसर में पहुँची जहॉ कलेक्टर किशोर कन्याल, एसपी यशपालसिंह राजपूत, भाजपा प्रदेश मंत्री क्षितीज भट्ट सहित समाजजनों द्वारा महाआरती की गई।
कलेक्टर ने किया आव्हन
समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर किशोर कन्याल ने समाजजनों से हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर की थीम को लेकर आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि ब्राह्णम्ण समाज के लोग इस बात को समझ रहे हैं तथा हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज की गतिविधियों से शहर स्वच्छता के संदेश का वाहक बनेगा। नागरिकों को आगे भी इसी सक्रियता के साथ काम करना है।
रथ पर भगवान परशुराम की प्रतिमा विराजीत की
शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, युवा, एवं महिलाएं शामिल हुए। वहीं यात्रा के दौरान समाज जन जय जय परशुराम के जयकारा लगाते हुए दिखाई दिये जिससे जय जय परशुराम के जयकारों से नगर गूंज माय हो गया। शोभा यात्रा के दौरान रथ पर भगवान परशुराम की प्रतिमा विराजीत की गई जिसका मार्गों पर जगह-जगह पूजा-अर्चना की गई। वहीं डीजे, बग्गी, घोडी आकर्षण का केंद्र बने रहे।
यात्रा का नगर में अनेक जगह स्वागत सम्मान किया गया शहर में हिंदू मुस्लिम एकता भी देखने को मिली स्थानीय छोटा चौक में मोहर्रम कमेटी व नई सड़क में मुस्लिम नौजवानों द्वारा शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान समाज जनों का साफा व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया वही शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। भव्य शोभायात्रा के आयोजन के साथ ही ब्राहम्ण समाज का दो दिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का समापन किया गया।
इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी शाजापुर दीपा डोडवे, एसडीओपी बेरछा भविष्य भास्कर, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:
MP News: शिवराज कैबिनेट के ये मंत्री ट्विटर भी पर सुनते हैं जनता की समस्याएं, जानिए कैसे?
Pilot Vs Gehlot: गहलोत सरकार पर साधा निशाना, भाजपा के भ्रष्टाचार में कार्रवाई की मांग!