Advertisment

रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 निकायों में बनेगी लाइब्रेरी: छोटे शहरों के युवाओं मिलेगा लाभ

Nalanda Parisar Raipur: रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 निकायों में बनेगा लाइब्रेरी: छोटे शहरों के युवाओं मिलेगा लाभ

author-image
Harsh Verma
रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 निकायों में बनेगी लाइब्रेरी: छोटे शहरों के युवाओं मिलेगा लाभ

Nalanda Parisar Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर राज्य के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा. वित्त विभाग से इसके प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. लाइब्रेरी को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाएगा.

Advertisment

   युवाओं को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह लाइब्रेरी बनाई जाएगी. सीएम विष्णुदेव साय ने युवाओं को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है. इस लाइब्रेरी का लाभ युवाओं को मिलेगा. उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को यह बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है. प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा.

   ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में होगा स्थापित

Raipur News: राजधानी के नालंदा परिसर में फ्री-इंटरनेट की स्पीड अब डबल,  मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल... | Raipur News: Free internet speed  now doubles in Nalanda campus of the capital, immediate implementation of  Chief Minister's announcement...

उल्लेखनीय है कि यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं, या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है.

Advertisment

अपने मुख्य बजट भाषण में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इसका जिक्र करते हुए कहा था कि युवाओं के अध्ययन के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी निर्माण किया जाएगा. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन केंद्रों को ‘‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’’ यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श बन सके.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दिव्यांगता कोटे का दुरुपयोग: ये अधिकारी फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर कर रहे नौकरी, दिव्यांग संघ ने जारी की सूची

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें