Advertisment

MP News: ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

MP News: सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने संभागों में कानून व्यवस्था की निगरानी करने के लिए 10 एडीजी को 10 संभागों की जिम्मेदारी दी है।

author-image
Bansal News
MP News: ACS की तर्ज पर ADG को संभागों की जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

भोपाल। MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव एक्शन मोड में आ नजर रहे हैं। सीएम के निर्देश के बाद गृह विभाग ने संभागों में कानून व्यवस्था की निगरानी करने के लिए 10 एडीजी को 10 संभागों की जिम्मेदारी दी है। यह अधिकारी संभाग स्तर पर जिलों का भ्रमण करेंगे और हर माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस के कामों की समीक्षा करेंगे।

Advertisment

किसे कहां की मिली जिम्‍मेदारी

भोपाल संभाग की मोहम्मद सुलेमान, जबलपुर संभाग की जिम्‍मेदारी विनोद कुमार को दी है। इंदौर सभांग की जिम्‍मेदारी मलय श्रीवास्तव और नर्मदापुरम संभाग की जिम्‍मेदार अजीत केसरी कादी गई है।

इसी तरह शहडोल संभाग की कमान अशोक वर्णवाल को और चंबल संभाग की कमान मनु श्रीवास्तव। साथ ही ग्वालियर संभाग में केसी गुप्ता कनून व्‍यवस्था को संभालेंगे।

इस के अलावा रीवा में जेएन कंसौटिया, सागर में एसएन मिश्रा और उज्जैन में डॉ. राजेश राजौरा कानून व्‍यवस्‍था की कमान संभालेंगे। ये सभी अफसर अपने-अपने संभाग की हर छोड़ी बड़ी गतिविधि के बारे में सीएम को देंगे।

Advertisment

सरकार ने ये दी जिम्मेदारी

संभागीय व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले सभी एडीजी 2 माह में कम से कम एक बार संभाग स्तर पर जिलों का भ्रमण करेंगे और हर माह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस के कामों की समीक्षा करेंगे। कानून व्यवस्था, त्यौहार और अन्य आयोजनों के दौरान पुलिस व्यवस्था की समीक्षा भी इनकी जिम्मेदारी होगी। अनियमित और अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध की समीक्षा, कार्य वाहक व्यवस्था व समयबद्ध समयमान वेतनमान दिए जाने की समीक्षा भी ये अधिकारी करेंगे।

ये भी पढ़ें: 

Salaar Movie: सालार मूवी ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई, बनाया रिकार्ड

MP News: कांग्रेस में बड़ा बदलाव,सुरजेवाला को हटाकर जितेंद्र सिंह को बनाया MP का प्रभारी  

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकेंड का मुहूर्त, जानें क्या है वो समय?  

Advertisment

Virender Singh to return Padma Shri: डेफलंपिक्स गोल्ड मेडल विजेता वीरेंद्र सिंह भी लौटाएंगे अपना पद्मश्री

Jabalpur News: कबाड़ के जुगाड़ से नवाचार, पुरानी कंडम बसों से बन रही ‘फन-बस’

MP news mp police mp home department CM Mohan Yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें