/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/baby-2.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) इंडिगो की बेंगलुरु-जयपुर उड़ान के दौरान (IndiGo) विमान में बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एअरलाइन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,‘‘ बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में (IndiGo )एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।’’ इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई।
https://twitter.com/ANI/status/1372059948905984007
उड़ान में मौजूद डॉक्टर को 'थैंक्यू कार्ड '
मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी (IndiGo ) और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था। इंडिगो ने बयान जारी कर बताया है कि मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। बच्ची की डिलीवरी में डॉक्टर सुबाहना नजीर ने मदद की। जयपुर (IndiGo )हवाई अड्डा पर डॉक्टर का स्वागत किया गया और जयपुर में इंडिगो स्टाफ ने उन्हें थैंक्यू कार्ड दिया। इसके साथा इंडिगो ने अपने इस काम में योगदान देने वाले अपने स्टाफ की सराहना की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें