Advertisment

Sawan Shivratri Blouse Designs: सावन शिवरात्रि पर लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें इन ब्लाउज डिजाइन के साथ साड़ी

Sawan Shivratri 2024: सावन शिवरात्रि पर लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें इन ब्लाउज डिजाइन वाली साड़ी, देखें तस्वीरें

author-image
Manya Jain
Sawan Shivratri Blouse Designs: सावन शिवरात्रि पर लगेंगी संस्कारी नारी, पहनें इन ब्लाउज डिजाइन के साथ साड़ी

Sawan Shivratri Blouse Designs: सावन के महीने में पूजा, व्रत और श्रृंगार करने का ख़ास महत्व होता है. इस महीने में पूजा में महिलाएं सज-सवर कर बैठती हैं. ऐसे में अगर आप भी सावन में व्रत या पुजन में साड़ी पहनने जा रहीं हैं तो आप लेटेस्ट डिजाईन का ब्लाउज बनवा सकती हैं.

Advertisment

साड़ी की आधी से ज्यादा सुंदरता ब्लाउज के डिजाइन से आती है. अगर आपने भी साड़ी खरीद ली है और अब ब्लाउज सिलवाने जा रहीं हैं तो आज हम आपको साड़ियों के कुछ लेटेस्ट डिज़ाइन बताएंगे. इन डिज़ाइन के ब्लाउज से आपका साड़ी लुक और भी एलिगेंट हो जाएगा.

हम आपको हर डिजाइन के साथ उनकी सब डिज़ाइन भी बताएंगे. जिनसे आप एक सही ब्लाउज डिजाईन करवा सकेंगे.

बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में ब्लाउज के पीछे बटन लगाये जाते हैं जो इसे एक स्टाइलिश और अनोखा लुक देते हैं. यह डिज़ाइन पारंपरिक साड़ी या लहंगा चोली के साथ पहनने के लिए बढ़िया होते हैं और इसमें पीछे की ओर बटन का इस्तेमाल किया जाता है. इस डिज़ाइन में बोट नेक होता है और ब्लाउज के पीछे की ओर बटन लगे होते हैं। यह सिंपल और एलीगेंट लुक देता है.

Advertisment

publive-image

इसमें आपको सिंपल बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन, ब्रोकेड बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन,  नेट बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन, कट वर्क बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन, हाई नेक बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन, बैक बटन विद बो डिज़ाइन, डीप यू बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन, कीहोल बैक बटन ब्लाउज डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे.

शीयर स्लीव ब्लाउज डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में ब्लाउज की स्लीव्स शीयर (पारदर्शी) फैब्रिक की होती हैं. यह डिज़ाइन एक आकर्षक और आकर्षक लुक प्रदान करता है, विशेषकर फैंसी और पार्टी वियर के लिए होता है।

publive-image

इसमें आपको फुल शीयर स्लीव्स, शीयर बैलून स्लीव्स, शीयर पफ स्लीव्स, शीयर फ्रिल्ड स्लीव्स, शीयर डॉटेड स्लीव्स, शीयर लेस स्लीव्स, कटवर्क शीयर स्लीव्स, शीयर कैप स्लीव्स देखने को मिल जाएंगे.

Advertisment

फुल नेक ब्लाउज डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में ब्लाउज का गला पूरा ढका होता है, जो एक सुंदर और शालीन लुक देता है। यह डिज़ाइन विशेषकर सर्दियों के मौसम में पहनने के लिए परफेक्ट होता है।

publive-image

इसमें आप हाई नेक ब्लाउज, कॉलर नेक ब्लाउज, बोट नेक ब्लाउज, हाई नेक विद बैक ओपन ब्लाउज, पिट्ठू (पोलो) नेक ब्लाउज, स्लीवलेस हाई नेक ब्लाउज, एंब्रॉयडरी नेक ब्लाउज, लेस वर्क नेक ब्लाउज बनवा सकते हैं.

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में ब्लाउज की स्लीव्स में शोल्डर के पास कट होता है, जिससे कंधे का हिस्सा खुला रहता है। यह डिज़ाइन एक ट्रेंडी और मॉडर्न लुक प्रदान करता है।

Advertisment

publive-image

इसमें आप कुर्ता स्टाइल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज, फ्लोरल प्रिंट कोल्ड शोल्डर ब्लाउज, बेल स्लीव्स कोल्ड शोल्डर ब्लाउज, ऑफ-शोल्डर के साथ कोल्ड शोल्डर, सिम्पल स्लीक कोल्ड शोल्डर ब्लाउज बनवा सकते हैं.

पीठ पर टैसल्स वाले ब्लाउज डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में ब्लाउज के पीछे टैसल्स (झुमके) लगे होते हैं.टैसल्स वाले ब्लाउज डिज़ाइन आजकल भारतीय फैशन में बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं. ये डिज़ाइन विशेषकर साड़ियों और लहंगों के साथ पहने जाते हैं और इन्हें पार्टी, शादी, या किसी विशेष अवसर पर पहना जा सकता है.

publive-image

इसमें आप बैक नेक टैसल्स डिज़ाइन, स्लीव टैसल्स डिज़ाइन, फ्रंट नेक टैसल्स डिज़ाइन, हेमलाइन टैसल्स डिज़ाइन, ऑफ-शोल्डर टैसल्स डिज़ाइन, कोल्ड शोल्डर टैसल्स डिज़ाइन, क्रॉप टॉप टैसल्स डिज़ाइन, पफ स्लीव टैसल्स डिज़ाइन के ब्लाउज बनवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Sawan Lahariya Sari Design: सावन को खास बनाएंगीं ये लहरिया साड़ियां, आप भी कर सकती हैं ट्राई, देगीं खास लुक

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें