/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indian-Railway-Navratri-Food.jpg)
Indian Railway Navratri Food : अगर आपका नवरात्रि पर व्रत है और आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो आपके लिए रेलवे शुद्ध और स्वादिष्ट फलाहारी भोजन लेकर हाजिर होगा। जी हां रेलवे ने नवरात्री के मौके पर व्रत रखने वालों के लिए यह सुविधा शुरू की है। लेकिन इसके लिए आपकों ऑर्डर देना होगा। रेलेव नवरात्रि के पूरे 9 दिन यात्रा के दौरान यात्रियों को फलाहारी भोजन उपलब्ध कराएगा। इस खास सुविधा का इंतजाम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने किया है। रेलवे ने नवरात्रि के मौक पर यात्रियों को व्रत के भोजन में कई मेन्यू तैयार किए है। जिसमें व्रत रखने वालों के लिए बिना प्याज और लहसुन का भोजन मिलेगा। इस भोजन में सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा।
ये रहेगा मेन्यु
यात्रा के दौरान स्टार्टर्स में आलू चाप, साबूदाना टिक्का दिया जाएगा। मेन कोर्स में पनीर मखमली और साबूदाना खिचड़ी दी जाएगी। अगर आप नवरात्रि थाली का ऑर्डर करते है तो आपको इस थाली में साबूदाना खिचड़ी, सिंहधा आलू पराठा, कोफ्ता करी, पनीर मखमली, अरबी मसाला, आलू चाप, दही के साथ साबूदाना खिचड़ी और सीताफल खीर मिलेगी।
ऐसे करे बुक थाली
यात्रा के दौरान फलाहरी भोजन करने के लिए आपको आईआरसीटीसीस ऐप से फलाहारी थाली या व्यंजन की बुकिंग करनी होगी। या फिर वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जा सकते हैं, आप चाहे तो टेलिफोन नंबर 1323 पर कॉल कर सकते हैं। बुकिंग के दौरान यात्री को अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us