Lata Mangeshkar Birhtday: 28 सितंबर को बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 28 सितंबर 1929 में इंदौर के मशहूर संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के यहां हुआ था।
मशहूर गायिका ने छोटी सी उम्र में ही गानों से दोस्ती कर ली थी। उन्होंने 13 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर के गाने भले ही 80-90 दशक के हों, लेकिन आज भी लोगों को खूब लुभाते हैं।
आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर उनके करियर के कुछ पॉपुलर गानों पर नजर डालते हैं। लता मंगेशकर के कई ऐसे गाने हैं, जो आज भी मशहूर है, लेकिन उनके पीछे के कई अनसुने किस्से भी हैं।
इस गाने को गाते हुए रो पड़ी थीं लता
लता मंगेशकर के करियर का सबसे मशहूर गाना ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी’ आज भी लोगों की आंखों में आंसू ला देता है। गायिका लता मंगेशकर ने जब ये गाना गया था, तब वे रो पड़ी थीं। इस गाने से एक किस्सा जुड़ा हुआ है।
बता दें कि साठ के दशक में जब चीन ने भारत पर हमला कर दिया था, देश उस समय एक प्रकार से अघोषित युद्ध से जूझ रहा था। सीमा पर सैनिक शहीद हो रहे थे। उस वक्त उनकी याद में लता मंगेशकर ने ये गाना गाया था।
लग जा गले… रिलीज पर लगी थी रोक
लता मंगेशकर की सुरीली आवाज में ‘लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो ना हो’ गाना जरूर सुना होगा। ये गाना सदाबहार है, जो आज भी लोगों को बहुत पसंद किया जाता है। फिल्म ‘वो कौन थी’ का हिट गाना ‘लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो ना हो’ से जुड़े एक किस्से के बारे में शायद ही आपने सुना होगा। दरअसल, इस हिट गाने को पहले फिल्म के निर्देशक राज खोसला ने मना कर दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने हामी भर दी थी।
लता ने बाथरूम में रिकॉर्ड किया था ये गाना?
साल 1960 में रिलीज हुई मूवी ‘मुगल-ए-आजम’ का चर्चित गाना ‘प्यार किया तो डरना क्या’ भी लता मंगेशकर ने ही गाया था। इस गाने को शूट करने में 1 करोड़ रुपए का खर्चा आया था। इस गाने को गीतकार शकील बदायुनी ने 105 बार लिखा था और फिर म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद ने हामी भरी थी। इस गाने की शूटिंग शीश महल में हुई थी। वहीं, इस गाने की रिकॉर्डिंग को लेकर कहा जाता है कि नौशाद ने लता मंगेशकर से स्टूडियो के बाथरूम में गाना रिकॉर्ड करवाया था।
हालांकि, एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने बताया था कि इस फिल्म में इको इफेक्ट डाला गया था। उस समय कोई मशीनी तकनीक नहीं थी। इस वजह से लता ने गाने की एक ही लाइन तीन अलग-अलग जगह रिकॉर्ड की थी। उसके बाद उसे ओवरलेप किया गया था। लता मंगेशकर ने बताया था कि उन्होंने बाथरूम से इसे रिकॉर्ड नहीं किया था।
इसके अलावा लता मंगेशकर ने ‘आप की नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे’, ‘ये जिंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया’, ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं’, ‘पंछी बनू उड़ती फिरू मस्त में’ और ‘आ जा आई बहार, दिल है बेकरार’ समेत कई ऐसे गाने गाए हैं, जो आज भी लोगों की प्लेलिस्ट की हिस्सा हैं।
अन्नदाताओं के लिए Aasha Yojana: किसानों के लिए Shivraj ने किया बड़ा ऐलान, Modi Cabinet ने दी मंजूरी